12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, टेक-ऑफ के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान एक रिहायशी इमारत से टकराया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे - 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर. लेकिन यह दुर्घटना हुई कैसे? मौजूदा विमान बेहद सुरक्षित माने जाते हैं फिर भी इतनी बड़ी दुर्घटना का होना कई सवाल खड़े करता है. वहीं अमेरिकी बोइंग ड्रीमलाइनर एक बार फिर सवालों के घेरे में है. तो आइए इस वीडियो के जरिए अहमदाबाद में हुई इस भीषण दुर्घटना को विस्तार से समझते हैं.