अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी हाल ही में उस वक्त विवादों में आ गए जब प्रेस कांफ्रेंस में महिला पत्रकारों को एंट्री नहीं दी गई. आलोचनाओं के बाद मुत्ताकी ने रविवार को नई प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, जिसमें महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया. उन्होंने सफाई दी कि महिलाओं को रोकने की मंशा नहीं थी, बल्कि तकनीकी वजह से ऐसा हुआ. इस दौरान महिला पत्रकारों ने अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर तीखे सवाल किए. मुत्ताकी ने जवाब दिया कि इस्लामिक देश में महिलाओं के सभी अधिकार सुरक्षित हैं.