बैराबी–सैरांग रेलवे परियोजना मिज़ोरम के लिए गेम-चेंजर साबित होगी. 51.38 किमी लंबी यह लाइन मिज़ोरम को भारत की रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 13 सितंबर 2025 को उद्घाटन किया. इसमें 48 सुरंगें, 55 पुल और 104 मीटर ऊंचा पिलर शामिल है, जो क़ुतुब मीनार से भी ऊंचा है. यह परियोजना पर्यटन, व्यापार, रोजगार और पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी और भारत की एक्ट ईस्ट नीति को सशक्त बनाएगी.