वाराणसी: आधी रात दुकानदार से मांगी सिगरेट, मना करने पर एक ने गला पकड़ा और दूसरे ने गोली मारकर की हत्या
वाराणसी में कुछ युवकों ने एक दुकानदार को इस कारण मौत के घाट उतार डाला क्योंकी देर रात उसने दुकान खोलने से इंकार किया था. सिगरेट की तलब ने दुकानदार की जान ली. इस पर गुस्साए युवकों में एक ने गला पकड़ा तो दूसरे ने गोली मारकर उतार डाला मौत के घाट. इस हत्या मामले पर ग्रामीणों में गुस्सा हैं. पुलिस कर रही तलाश

वाराणसी (उत्तर-प्रदेश): उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित चौबेपुर में थाना क्षेत्र चौबेपुर से गुरुवार को अजीबो गरीब घटना घटित हुई. यहां एक दुकानदार से कुछ व्यक्तियों ने सिगरेट मांगने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार ने देर रात अपनी दुकान खोलने से इनकार कर दिया था. गुस्से में आए लोगों ने उसे मौत के घाट उतार डाला.
दुकान खोलने से किया इंकार तो उतारा मौत के घाट
यह घटना गुरुवार को उस समय घटित हुई जब दुकानदार शारदा यादव से कुछ लोगों ने सिगरेट की मांग की. आधी रात को दुकानदार ने दुकान खोलने से इनकार करते हुए सिगरेट देने से इनकार किया. गु्स्साए लोगों ने शारदा यादव(दुकानदार) को गोलियों से उसे मौत के घाट उतार डाला. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हुए. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
अस्पताल ले जाने से पूर्व हुई मौत
बता दें कि जिस दौरान परिवार को इस घटना की जानकारी हुई. परिजन दौडते हुए शारदा के पास पहुंचे. घायल हुए शारदा को परिजन अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए. लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इस पूरी घटना की सूचना पुलिस समेत ग्रामीणों को दी गई. हालांकि पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक दुकानदार के परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात 12 बजे, जब अपने घर के बाहर महफूस सो रही थीं. उस दौरान कुछ युवक उनके पास पहुंचे. बाइक सवार इन युवकों ने शारदा से ब्रांडेड सिगरेट का पैकेट मांगा. लेकिन उन्होंने युवकों को चाभी न होने का हवाला देते हुए दुकान खोलने से इंकार किया. इस पर युवकों को गुस्सा आया और उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
जारी है तलाशी अभियान
वहीं इस मामले पर चौबेपुर SHO के अलावा भी, वरुणा जोन के DGP चंद्रकांत मीणा द्वारा आरोपियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रहे हैं. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है. वहीं इस हत्या मामले से गांव वालों में नारागजी और दहशत का माहौल बना हुआ है.