दिल्ली में शाइस्ता की सीक्रेट मीटिंग! अतीक के गुर्गे ने उगले कई राज
50 हजार रुपये की ईनामी शाइस्ता परवीन करीब सात महीने से फरार है. वह भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. इसी वारदात के बाद उसके पति अतीक अहमद की हत्या हुई थी.

पूर्वाचल में एक समय कुख्यात रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अपने पति के कारोबार को सहेजने में जुटी है. पिछले दिनों वह दिल्ली में अपने गुर्गों के साथ एक सीक्रेट मीटिंग करने वाली थी. इसके लिए उसके गुर्गे भी दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस को खबर हो गई और यह मीटिंग टाल दी गई. यह खुलासा प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आए अतीक अहमद के एक गुर्गे ने किया है. शमशाद नामके इस गुर्गे को हाल ही में पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शमशाद ने अतीक अहमद के बिखरे हुए कारोबार और परिवार के बारे में कई अहम जानकारी दी है. इसमें सबसे अहम बात अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की सक्रियता को लेकर है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक के मारे जाने के बाद उसके कारोबार और संपत्तियों का बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में जो कुछ भी बचा है, उसे अब शाइस्ता परवीन सहेजने की कोशिश कर रही है. चूंकि वह खुद प्रयागराज पुलिस की वांटेड है, इसलिए वह खुद सामने आने के बजाय अपने गुर्गों के जरिए अपना काम करना चाहती है. जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले शाइस्ता के मैसेज पर वह दिल्ली पहुंचा था. रेलवे स्टेशन से ही शाइस्ता के लोग उसे किसी गुमनाम जगह पर ले गए, जहां उसकी शाइस्ता से मुलाकात होनी थी. इसी दौरान पुलिस को इसकी खबर हो गई, इसलिए वहां मीटिंग नहीं हो पायी.
अतीक गैंग के लिए बम बनाता था शमशाद
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश शमशाद प्रयागराज की बम बनाने का काम करता है. उसे पुरामुफ्ती थाने की पुलिस ने 29 अगस्त को अरेस्ट किया था. बेली थाना कैंट का रहने वाला शमशाद कुछ सीसीटीवी फुटेज में शाइस्ता परवीन के साथ नजर आया था. पुलिस को आशंका है कि शमशाद के जरिए ही प्रयागराज से शाइस्ता को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा शमशाद ही शाइस्ता परवीन और उसके दोनों बेटों के खिलाफ दर्ज मामलों की पैरवी कर रहे वकीलों को भी उनकी फीस आदि मुहैया कराता था. इस बदमाश शमशाद ने शाइस्ता के नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के भी नाम पुलिस के सामने उगले हैं.