Begin typing your search...

पैदल यात्रा पर निकला मुस्लिम जोड़ा, हिंदू समुदाय ने रोका कहा इजाजत जरुरी

महाराष्ट्र के पालघर से सना हुसैन और उनके पति अजीम पांच देशों की पैदल यात्रा पर निकलें हैं. विवाहित दंपत्ती की यह यात्रा सऊदी अरब में समाप्त होने वाली है.

पैदल यात्रा पर निकला मुस्लिम जोड़ा, हिंदू समुदाय ने रोका कहा इजाजत जरुरी
X
Image Credit: Social Media
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Sept 2024 6:12 PM

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पालघर से सना हुसैन और उनके पति अजीम पांच देशों की पैदल यात्रा पर निकलें हैं. विवाहित दंपत्ती की यह यात्रा सऊदी अरब में समाप्त होने वाली है. लेकिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उनकी यह यात्रा बाधित हुई. दरअसल गाजियाबाद से गुजरने के दौरान हिंदु संगठनों द्वारा उन्हें रोक दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों ने नारे और उपद्रव मचाते हुए यात्रा निकालने की मांग की गई. वहीं इस अप्रत्याशित टकराव के कारण तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई और उनका नियोजित मार्ग बाधित हो गया. घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने इस मामे पर शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

घटना के बाद सना हुसैन और अजीम ने औपचारिक तौर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने हस्तक्षेप की सूचना दी और अपने अंतरराष्ट्रीय पैदल दौरे की सुरक्षा और वैधता में बाधा उत्पन्न होने पर अपनी चिंता व्यक्त की। यह जोड़ा यह सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग कर रहा है कि उनकी यात्रा बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके.


पांच देशों की यात्रा साऊदी में होगी समाप्त

बता दें कि इनकी यह यात्रा साऊदी में समाप्त होगी. इस कपल के लिए यह यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकी उनका लक्ष्य विविध संस्कृतियों के बीच की दूरियों को पाटना और दुनिया के विभिन्न समुदायों की गहरी समझ को बढ़ावा देना, वैश्विक एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। कई देशों की यात्रा करके, वे अपने अनुभव साझा करने, विभिन्न दृष्टिकोणों से सीखने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की सुंदरता का प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं, जिससे दूसरों को वैश्विक विविधता की समृद्धि को अपनाने और जश्न मनाने के लिए प्रेरणा मिलती है.

UP NEWS
अगला लेख