Uttar Pradesh News: खुशखबरी! प्रयागराज से सीधे माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन, जानिए किराया से लेकर टाइम टेबल तक
Uttar Pradesh News: प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन की परिचालन शुरू कर दी गई है. इससे यात्रियों को यात्रा आसान हो गई.

Uttar Pradesh News: माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए देश भर से लाखों यात्री हर साल जाते हैं. भक्तों की सुविधाओं के लिए सरकार हर जगह से ट्रेन परिचालन सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसी के साथ भारतीय रेल ने प्रयागराज से माता वैष्णो देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को लिए कटरा तक के लिए नई ट्रेन के परिचालन की शुरूआत की है. ये ट्रेन आपको प्रयागराज से सीधे माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा तक जाएगी. इस ट्रेन का नाम है जम्मू मेल (14033/14034)। इस ट्रेन की परिचालन 5 सितंबर 2024 से शुरू की गई है. तो आइए आपको इस ट्रेन के टाइम टेबल से लेकर पूरी जानकारी यहां बताते हैं.
प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई. खास बात ये है कि यह जम्मू मेल पर एक बार चढ़ने के बाद लोगों को ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं है। इससे यात्रियों के लिए यात्रा आरामदायक होगी. इसका शुभारंभ बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रयागराज मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
ट्रेन का टाइमटेबल
जम्मू मेल सुबह 10:35 बजे पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह अगले दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी. इस यात्रा से काफी कम समय में अधिक दूरी तय की जा सकेगी. इस नई ट्रेन की शुरुआत से प्रयागराज ही नहीं आसपास के इलाकों के यात्रियों को राहत मिलेगी. यह ट्रेन दिल्ली, कुरुक्षेत्र, लुधियाना होते कटरा तक जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन की औसत रफ्तार को भी बढ़ाकर मेल की जगह सुपरफास्ट की श्रेणी में लाया गया है.
बीजेपी सांसद ने क्या कहा
बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने इस अवसर पर कहा, 'पहले वैष्णो देवी कटरा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन जम्मू मेल के शुरू हो जाने से यात्रियों को सीधे माता वैष्णो धाम तक पहुंचने की सुविधा मिल जाएगी. यह ट्रेन हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है.'