Begin typing your search...

'मुठभेड़ में डकैत मरा तो सपा को...,' सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है. सीएम योगी ने एनकाउंटर में डकैत की मौत को लेकर उठे सवालों पर अखिलेश यादव को तंज किया.

मुठभेड़ में डकैत मरा तो सपा को..., सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Sept 2024 4:12 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर एनकाउंटर पर विवाद और पलटवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. 8 सितंबर, रविवार को अंबेडकरनगर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगेश यादव मुठभेड़ पर समाजवादी पार्टी (सपा) पर एक बार फिर हमला किया और अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, वे क्या यह मानते हैं कि अगर डकैत ग्राहकों को एक ओर करके गोली मार देता, तो समाजवादी पार्टी उसकी जान वापस कर पाती? सीएम योगी ने इस मुद्दे पर अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें कड़ी नसीहत दी.

सीएम योगी का सपा पर पलटवार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'यदि डकैत मारा गया तो सपा को बुरा लगता है, वे चिल्लाने लगते हैं। यह पेशेवर दंगाईयों का तरीका है. योगी ने सपा पर आरोप लगाया कि पार्टी के सदस्य कानून व्यवस्था पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने सपा को 'पेशेवर दंगाई' करार देते हुए कहा कि उनकी आलोचना केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, वे यह समझें कि क्या डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक ओर करके गोली मार देते तो क्या सपा उसकी जान वापस कर पाती? योगी का यह बयान अखिलेश यादव की आलोचनाओं के खिलाफ एक स्पष्ट और सख्त प्रतिक्रिया है, जिसने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को और भी गर्मा दिया है.

अगला लेख