Begin typing your search...

भेड़िए के बाद अब आदमखोर बना सियार! हरदोई में 2 लोगों पर हमला

बहराईच और लखीमपुर खीरी में पहले ही भेड़िए की दहशत है. अब हरदोई में एक सियार आक्रामक हो गया है. इस सियार ने अब तक दो लोगों पर हमले भी किए हैं.

भेड़िए के बाद अब आदमखोर बना सियार! हरदोई में 2 लोगों पर हमला
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में जंगली जानवर बेकाबू हो रहे हैं. कहीं भेड़िया तो कहीं बाघ के आबादी क्षेत्र में घुसने और लोगों पर हमला करने की सूचना आ रही है. इसी क्रम में हरदोई जिले में सियार के हमले से दो लोग घायल हो गए. ग्रामीणों का दावा है कि यह सियार नहीं, बल्कि भेड़िया है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों लोगों पर सियार ने हमला किया है. फिलहाल वन विभाग की टीमें आदमखोर बने इस सियार की तलाश के साथ उसे काबू करने के प्रयास शुरू कर दी है. सियार के हमले का यह मामला कछौना वन क्षेत्र के निर्मलपुर गांव का है.

एक के बाद एक हुई इन दो घटनाओं से लोगों में बहुत दहशत है. आलम यह है कि कई गांवों में लोग शाम ढलने से पहले ही घरों में कैदा हो जा रहे हैं. जिन्हें मजबूरी में निकलना भी पड़ रहा है, वह पूरी तैयारी के साथ घर से निकल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बहराईच और लखीमपुर खीरी के बाद हरदोई में भी भेड़िए ने लोगों पर हमला शुरू कर दिया है. कहा कि यह भेड़िया कुत्ते की शक्ल का है और रात के अंधेरे में दबे पांव आकर हमला करता है. इस भेड़िए के हमले में गांव के कई लोगों को खरोचें आई हैं. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यहां भेड़िया होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

पगमार्क ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम

ऐसे में आशंका है कि सियार ने हमला किया हो. वन विभाग की टीम हमला करने वाले जानवर की पहचान और उसे पकड़ने के लिए लगातार उसके पैरों के निशान खोजने में जुटी है. वन अधिकारी कछौना क्षेत्र सुशील कुमार के मुताबिक गौसगंज बीट के निर्मलपुर गांव से कुत्ते जैसे दिखने वाले भेड़िए या सियार के हमले की सूचना मिली है. कुछ लोगों को खरोंचे भी आई हैं. हालांकि यह खरोचें भेड़िए के हमले की नहीं लग रही है. लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीमों ने गांव में जाकर छानबीन की है. इसके अलावा झाड़ियों वाले क्षेत्रों में इस संदिग्ध जानवर के पगमार्क ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

UP NEWS
अगला लेख