Begin typing your search...

मेरे पास मारण मंत्र...तंत्र विद्या सीखने के बहाने बुलाकर विधवा से रेप

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता की जमीन बेचवा दी और इसमें मिला सारा पैसा हड़प लिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

मेरे पास मारण मंत्र...तंत्र विद्या सीखने के बहाने बुलाकर विधवा से रेप
X
( Image Source:  Meta AI )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Dec 2025 8:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम सिटी गोरखपुर में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक ने महिला को बेहोश कर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उसकी जमीन बेचवा दी और इससे मिले लाखों रुपये हड़प लिए. आरोपी की हरकतों से परेशान यह विधवा महिला दो साल बाद अब पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही है. यह मामला गोरखपुर में चौरीचौरा का है.

पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले ही मौत हो गई थी. उसके दो बेटे हैं, लेकिन दोनों रोजी रोटी के चक्कर में बाहर रहते हैं. ऐसे में वह घर में अकेली रहती है. इसका फायदा उठाते हुए दो साल पहले आरोपी तांत्रिक पहली बार उसके घर आया और हाल चाल पूछने के बहाने के बाद उससे दोस्ती कर ली. इसके बाद आरोपी ने तंत्र विद्या का प्रभाव बताते हुए उसे भी सीखने के लिए प्रेरित किया.

बेहोश कर लूटी अस्मत

पीड़िता ने बताया कि आरोपी की बातों में आकर वह उसके पास तंत्र विद्या सीखने लगी. इसी दौरान आरोपी ने एक दिन कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और जब वह बेहोश हो गई तो अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसका रेप करते हुए वीडियो बना लिया. पीड़िता के मुताबिक उस दिन के बाद से आरोपी इस तरह की हरकत आए दिन उसके साथ करने लगा और जब विरोध करती तो वीडियो वायरल करने और उसके बेटों तथा समाज के सामने बदनाम करने की धमकी देता था.

जमीन बेचवा कर हड़प लिए पैसे

पीड़िता के मुताबिक इस प्रकार आरोपी डरा धमका कर उसकी जमीन बेचवा दी और इससे जो पैसे मिले, वह हड़प लिया. यही नहीं, आरोपी ने कुछ शाहूकारों से भी कर्ज मंगाकर वह पैसे भी हड़प लिए है. शुरू में तो जब वह अपने पैसे मांगती है तो वह बाद में देने की बात कहकर टाल जाता, लेकिन अब आरोपी अपने मारण मंत्र का डर दिखाकर उसे चुप करा देता है. पीड़िता की शिकायत पर एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

crimeUP NEWS
अगला लेख