Begin typing your search...

वन विभाग ने पकड़ा पांचवां भेड़िया, मिली बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से निपटने के लिए वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. मंगलवार तड़के सुबह, वन विभाग की टीम ने हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल से पांचवें भेड़िए को पकड़ लिया.

वन विभाग ने पकड़ा पांचवां भेड़िया, मिली बड़ी सफलता
X
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Sept 2024 11:33 AM

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक लगातार बना हुआ है, लेकिन वन विभाग को हाल ही में एक बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ लिया है, और केवल एक भेड़िया अब भी बचा हुआ है, जिसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. मंगलवार तड़के सुबह, वन विभाग की टीम ने बहराइच के हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल में एक भेड़िया पकड़ा, जिसका एक पैर टूटा हुआ है.



मिली जानकारी के अनुसार, इस भेड़िया की लोकेशन महसी इलाके में सोमवार शाम को ट्रेस की गई थी. इसकी निगरानी ड्रोन से की जा रही थी और खेतों में पिजरे भी लगाए गए थे. मंगलवार सुबह, यह भेड़िया जाल में फंस गया.

पिछले दिनों चार भेड़िए पकड़े जा चुके थे, जबकि अन्य भेड़िए वहां से भागने में सफल रहे थे. वन विभाग ने उन्हें पकड़ने के लिए नए जाल बिछाए. मंगलवार की सुबह, मादा भेड़िया सिसैया चूरामणि को हरिबक्स पुरवा के निकट लगे वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया गया. वनकर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए। भेड़िए के पकड़े जाने के बाद वन कर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

मंगलवार की सुबह, यह भेड़िया जाल में फंस गया. वन विभाग की कड़ी मेहनत और विशेष प्रयासों के बाद, मादा भेड़िया सिसैया चूरामणि को हरिबक्स पुरवा के निकट लगे पिंजरे में कैद कर लिया गया. वनकर्मियों ने उसे रेंज कार्यालय भेज दिया है. इस सफलता के बाद, वन कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, और अब केवल एक भेड़िया बाकी है जिसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.

अगला लेख