Begin typing your search...

‘फिरदौस नहीं, नव्या कहिए जनाब…’ हिंदू युवक से प्यार की कहानी

कई साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन इन्हें पता था कि अलग अलग समुदाय के होने की वजह से दोनों के घर वाले इस रिश्ते को नहीं मानेंगे.

‘फिरदौस नहीं, नव्या कहिए जनाब…’ हिंदू युवक से प्यार की कहानी
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 1 Sept 2024 6:06 PM

उसे बड़ी मुश्किल से ढूंढा, कोर्ट में पेश किया. वहां उसका नाम पुकारा गया फिरदौस तो बोल पड़ी कि मैं नव्या हूं. मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद का है. यहां एक मुस्लिम लड़की फिरदौस अपने हिन्दू प्रेमी विशाल के साथ पिछले दिनों घर से भाग गई थी. दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी किया और अब पति पत्नी की तरह से रह रहे थे. इस बीच फिरदौस के घर वालों ने लड़के के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक अब फिरदौस बालिग है और अपने पति के साथ रहने की बात कर रही है तो उसे कोई नहीं रोक सकता.

कई साल से एक दूसरे के संपर्क में थे नव्या और विशाल

पुलिस के मुताबिक फिरदौस का प्रेमी विशाल धीमान एक टोल प्लाजा पर काम करता है और दोनों एक दूसरे को कई साल से जानते और पहचानते हैं. चूंकि दोनों अलग अलग जाति और समुदाय से हैं, इसलिए उन्हें पता था कि उनके घर वाले इस शादी को कभी नहीं होने देंगे. ऐसे में दोनों ने घर से भाग जाने का फैसला किया. फिर विशाल ने बजरंगदल के नेता विकास त्यागी से संपर्क किया और उनकी ही मदद से दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली. फिरदौस से नव्या बनी लड़की ने बताया कि शादी के साथ उसे उसके पति ने उसे नया नाम दिया और वह इस नाम के साथ बहुत खुश है.

नौकरी की तलाश निकला और पकड़ा गया

उधर, विशाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घर से भागने के बाद दोनों काफी समय तक इधर उधर घूमते रहे. चूंकि उसकी नौकरी भी छूट गई थी, ऐसे में उसके पास के पैसे धीरे धीरे खत्म होते जा रहे थे. ऐसे में वह काम की तलाश करने लगा. इतने में पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने उसे उठा लिया. अब बजरंगदल के नेता विकास त्यागी ने उसे सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि उन्हें पूरी मदद दी जाएगी. इन दोनों ने अपनी मर्जी से सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए शादी किया है. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

UP NEWS
अगला लेख