Begin typing your search...

देशी छोरा- गोरी मैम, चीन में हुआ प्यार अब भारत में चढ़ेगा परवान

चीन में नौकरी के दौरान शिवम की लूसी से मुलाकात हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने और कब इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, खुद पता नहीं चला. अब दोनों शादी कर रहे हैं.

देशी छोरा- गोरी मैम, चीन में हुआ प्यार अब भारत में चढ़ेगा परवान
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Sept 2024 7:07 PM IST

इंगलैंड में मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी को अपने बरेली का शिवम भा गया है. लूसी अब शिवम के साथ दो शरीर एक जान होना चाहती है. दोनों ने बरेली के एसडीएम कोर्ट में अपनी शादी के लिए अर्जी भी लगा दी है. अब फैसला प्रशासन को करना है. वहीं सदर तहसील बरेली से दोनों के वैरिफिकेशन के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. शिवम का वैरिफिकेशन किला थाने से होगा, वहीं लूसी के वैरिफिकेशन के लिए नोटिस इंगलैंड के दूतावास को भेजा गया है. यदि सबकुछ ठीक मिलता है तो इस औपचारिकता के बाद दोनों को कोर्ट में बुलाकर गवाहों की मौजूदगी में इनकी शादी को वैध कर दिया जाएगा.

इसी के साथ एसडीएम कोर्ट की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी कर लोगों से आपत्तियां भी मांग ली गई है. यदि किसी को इस शादी से कोई आपत्ति होगी तो वह 30 दिन के भीतर एसडीएम कोर्ट में अपनी आपत्तियों और उससे संबंधित प्रमाण लेकर हाजिर हो सकता है. इस बीच शहर में गोरी मैम और देशी छोरे की कहानी खूब चर्चा में है. अपनी शादी को रजिस्टर कराने के लिए कोर्ट पहुंचे शिवम ने बताया कि वह बरेली से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी के लिए चीन गया था. वहीं पर मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी के साथ उसकी मुलाकात हुई. पहले दोनों की दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे से शादी कर अपना घर बसाना चाहते हैं.

एसडीएम ने जारी किया नोटिस

वहीं, लूसी ने भी कहा कि वह दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान और पहचान गए हैं. वह अब भारत में बहु बनकर रहना चाहती है. उसका कहना है कि अब तक उसने भारतीय परंपरा के बारे खूब सूना है, लेकिन जल्द ही जब वह यहां की बहू बन जाएगी तो वह इन परंपराओं को निभाएगी भी. एसडीएम सदर गोविंद मौर्य के मुताबिक दोनों ने गवाहों के साथ कोर्ट मैरिज की अर्जी लगाई है. इनकी अर्जी स्वीकार करते हुए दोनों पक्षों के वैरिफिकेशन के लिए नोटिस जारी किया गया है. 30 दिन बाद दोनों को फिर से कोर्ट में बुलाया जाएगा और सबकुछ ठीक रहा तो इनके विवाह का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.

UP NEWS
अगला लेख