Begin typing your search...

'भाजपा राज में एनकाउंटर का पैटर्न सेट हो गया है', अखिलेश यादव का BJP पर कड़ा प्रहार

मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने यह आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी राज में एनकाउंटर का पैटर्न सेट हो गया है.

भाजपा राज में एनकाउंटर का पैटर्न सेट हो गया है, अखिलेश यादव का BJP पर कड़ा प्रहार
X
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 11 Sept 2024 5:30 PM

सुल्तानपुर में डकैती के आरोप में पुलिस एनकाउंटर पर सियासत अपनी चरम पर है. एक ओर मृतक मंगेश के पिता ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर बुधवार को निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि बीजेपी एक व्वस्थित तरीके से फेक एनकाउंटर का प्रपंच रचती है.

एनकाउंटर का पैटर्न हो गया सेट

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि भाजपा राज में एनकाउंटर का पैटर्न सेट हो गया है. अपनी बात के साथ अखिलेश ने कुछ प्वॉइंट्स भी रखें. जिनमें उन्होंने कहा कि पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ,फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ, फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ, ⁠विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ, ⁠फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ, फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ, सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और, जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जाँच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा करवाओ. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है, भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.#नहीं_चाहिए_भाजपा


गोलीबारी में मारा गया मंगेश यादव

वहीं इस घटना पर पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर में गुरुवार को सुबह एसटीएफ टीम के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ के दौरान जवाबी गोलीबारी में मंगेश यादव मारा गया. वहीं पुलिस का ऐसा मानना है कि जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिलों में लूट, डकैती और चोरी के कई मामलों में शामिल था. हालांकि इसी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फेक एनकाउंटर का आरोप लगाया है.

UP NEWS
अगला लेख