सपा नेता के आवास से बरामद हुई 18 वर्षीय युवती की लाश, 8 सालों से विधायक के घर करती थी काम अचानक की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश जिला बधोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर सोमवार को 18 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ. मामला उजागर होने के बाद जानकारी सामने आई कि युवती ने विधायक के आवास पर ही फांसी का फंदे लगाते हुए आत्महत्या कर ली.

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश जिला बधोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर सोमवार को 18 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ. मामला उजागर होने के बाद जानकारी सामने आई कि युवती ने विधायक के आवास पर ही फांसी का फंदे लगाते हुए आत्महत्या कर ली. बता दें मृतका पिछले काफी समय से ही विधायक के आवास पर काम और वहीं निवास करती थी.
सपा विधायक के आवास पर बरामद हुआ शव
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विधायक के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचकर मामले की छानबीन करना शुरू की. वहीं घटना पर विधायक ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि जब काफी समय युवति उठकर काम पर नहीं लौटी तो विधायक ने मृतिका के कमरे पर छानबीन के लिए पहुंचे. जहां अंदर से कमरा लॉक होने के कारण संशय पैदा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने शव किया बरामद
मौके पर पहुंची बल ने विधायक द्वारा मिली जानकारी के बाद कमरे के दरवाजे को तोड़ा. दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस और सपा विधायक का पूर परिवार युवति के आत्महत्या के कारण हैरान हुआ. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंखें से लटके मृतिका के शव को नीचे उतारा और शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दो डॉक्टरों का पैनल वीडियोग्राफी के जरिए शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
आठ सालों से विधायक के आवास पर करती थी युवती काम
वहीं विधायक जाहिद बेग ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय युवति पिछले 8 सालों से उनके आवास पर ही घरेलू काम-काज किया करती थी. जिसके बाद उसे उनके आवास की छत पर स्थित स्टोर रूम में रहने और सोने के लिए पनाह दी गई. लेकिन सोमवार को जब काफी देर हो जाने के बावजूद युवती अपने कमरे से नीचे की ओर नहीं लौटी इस पर विधायक को शक हुआ. जिसे पता करने के लिए उन्होंने एक अन्य कर्मी को युवती का हाल जानने भेजा. कर्मी ने आकर विधायक को बताया कि कमरा अंदर से बंद है. जिसके बाद इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई.