Begin typing your search...

Vande Bharat: आ गई नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आम आदमी के लिए भी होगी यात्रा आसान

देश में वंदे भारत एक्सप्रेस के नए संस्करण वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो गई है। इस ट्रेन का किराया बहुत ही बजट में होने वाला है।

Vande Bharat: आ गई नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आम आदमी के लिए भी होगी यात्रा आसान
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Oct 2025 2:47 PM IST

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा नई ट्रेनों की शुरुआत करता है। अब रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर कोच की शुरुआत की है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में स्लीपर कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के नए संस्करण का अनावरण किया था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि तीन महीने के अंदर यह नई ट्रेन पटरी पर दौड़ते नजर आएगी। यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से काफी एडवांस होगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का परिचालन समययबद्धता और दक्षता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जिन यात्रियों को लंबी दूरी का सफर करना होता है उनके लिए यह काफी सुविधाजनक होगी।

कैसी है वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर सीट

रेल मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर ट्रेन के अंदर की फोटो शेयर की है। फोटो में साफ देखा जा रहा है कि ट्रेन में लार्ज, मीडियम और स्मॉल पेंट्रीज के माध्यम यात्रियों को स्वच्छ और ताजा भोजन मिलेगा। कॉन्सेप्ट स्लीपर कोच में काफी आरामदायक सीटों के साथ क्लासिक लकड़ी का डिजाइन है। साथ ही कोच के फ्लोर लाइटिंग की व्यवस्था और बेहतर रोशनी का इंतजाम होगा।

पटरी पर हाईस्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे मंत्रालय ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इस ट्रेन में 16 कोच होंगे। ट्रेन में 11 थर्ड एसी कोच होंगे, जिनमें 4 सेकंड एसी कोच और एक फर्स्ट एसी कोच शामिल है। ट्रेन में एक बार में लगभग 823 यात्री सफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन को मेड इन इंडिया की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसका वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम यात्रियों के सफर में कम थकान वाला बनाएगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराये के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका किराया राजधानी ट्रेन के बराबर हो सकता है।

अगला लेख