Begin typing your search...

PM मोदी ने REEL वायरल होने पर की तारीफ, एक साथ सबने लगाए ठहाके, पैरालंपिक प्लेयर्स के साथ ऐसी रही मुलाकात

पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाया और जीत के लिए बधाई दी. इस मौके पर खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को टी-शर्ट, जूते और तीर जैसे गिफ्ट दिए.

PM मोदी ने  REEL वायरल होने पर की तारीफ, एक साथ सबने लगाए ठहाके, पैरालंपिक प्लेयर्स के साथ ऐसी रही मुलाकात
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Oct 2024 1:26 PM IST

PM Modi Meets Para Athletets: हाल ही में पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सभी ने विदेश में भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खलाड़ियों से खास मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस खास मुलाकात में खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को टी-शर्ट, जूते और तीर जैसे गिफ्ट दिए. गोल्ड मेडल जीतने वाले शूटर अवनी लेखरा ने प्रधानमंत्री को अपनी जर्सी तोहफे में दी. इस जर्सी पर लिखा था- आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर...

पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह और आर्चर शीतल देवी की वायरल रील की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'आप दोनों की रील सबसे ज्यादा वायरल हुई.' उन्होंने कहा, 'पैरा खिलाड़ियों को देखने का नजरिया बदलना चाहिए, पैरा खिलाड़ियों का हिस्सा लेना ही बहुत महत्वपूर्ण है.' पीएम मोदी की बातें सुनकर सभी खुश हो गए. उन्होंने कहा, आपको शायद परमात्मा ने कोई एक्स्ट्रा गुण जरूर दिया है ऐसा मैं अनुभव कर रहा हूं...आपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत संघर्ष किया है, हर प्रकार के मुसीबतों से आप गुजरे हुए लोग हैं इसके कारण खेल में जय-पराजय का कोई प्रभाव आपके मन पर नहीं है जो कि बहुत बड़ी बात है.."

विकलांगों को पहले शिक्षित करने की जरूरत-PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'विशेष रूप से विकलांगों को पढ़ाने से पहले, प्रशिक्षकों को खुद को उस जीवन जीने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है.' उन्हें पैरा-एथलीटों की स्थिति में रखने की आवश्यकता है ... जो लोग पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षित करते हैं वे असाधारण हैं. सक्षम लोगों को केवल तकनीक सिखाने की जरूरत है, लेकिन विशेष रूप से विकलांगों को जीवन जीने का तरीका भी सिखाया जाना चाहिए..."

हरविंदर सिंह ने दी सबसे अनोखी भेंट

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को एक से बढ़कर एक गिफ्ट दिए हैं. गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता हरविंदर सिंह ने पीएम मोदी को अपना ऐरो यानि गेम्स तीर भेंट में दिया. उन्होंने बताया कि पीएम ने सिर्फ मेडल विजेताओं से ही नहीं, बल्कि गेम्स में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी से बात की और सपोर्ट स्टाफ.

अगला लेख