Begin typing your search...

इजराइल ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ, हमास कमांड सेंटर पर हमला, हर तरफ दिखा लाशों का ढेर

Israel Attack Gaza: इज़रायली सेना ने एक बयान में कहा कि उनके लड़ाकू विमान ने खान यूनिस में हमास आतंकवादियों पर हमला किया. गाजा ने इस हमले में 40 के मौत की पुष्टि की है.

इजराइल ने गाजा को किया धुंआ-धुंआ, हमास कमांड सेंटर पर हमला, हर तरफ दिखा लाशों का ढेर
X
Israel Attack Gaza
सचिन सिंह
सचिन सिंह

Updated on: 17 Oct 2024 1:36 PM IST

Israel Attack Gaza: इज़रायल लगातार गाजा पर हमला कर हमास आतंकवादियों को मारने का दावा कर रहा है. इस बीच इज़रायली सेना ने बताया कि उनके लड़ाकू विमान ने खान यूनिस में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इसे लेकर गाजा ने इस हमले में 40 के मौत और 60 के घायल होने की पुष्टि की है. इस हमले को काफी ताकतवर और खतरनाक बताया गया है.

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्र के दक्षिण में एक मानवीय क्षेत्र पर इजरायली हमले में 40 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए. वहीं इजरायली सेना ने कहा कि उसने इस क्षेत्र में हमास के कमांड सेंटर को निशाना बनाया था. यह हमला गाजा के मुख्य दक्षिणी शहर खान यूनिस के अल-मवासी पर हुआ है.


गाजा के नागरिक सुरक्षा अधिकारी का दावा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के नागरिक सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अल-मुगैर ने मंगलवार को सुबह एएफपी को बताया कि रात भर हुए हमले के बाद 40 शहीदों और 60 घायलों को निकाल लिया गया और उन्हें पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने कहा, '20 से 40 से अधिक टेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हमले के कारण तीन गहरे गड्ढे हो गए हैं.'

इजरायली सेना युद्ध की शुरूआत में सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी शरण ले रहे थे. हालांकि, इज़रायली सेना ने कभी-कभी इस क्षेत्र में और इसके आसपास अभियान चलाए हैं, जिसमें जुलाई में किया गया हमला भी शामिल है. इसे लेकर कहा गया था कि हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ की मौत हो गई थी. इसे लेकर गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि उसमें 90 से अधिक लोग मारे गए थे.

इजराइल ने हमास पर लगाएं ये आरोप

इजराइल ने युद्ध के दौरान बार-बार हमास पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि, हमास इस आरोप से इनकार करता रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और मिस्र देश इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम और बंधक-कैदी की वापसी के लिए समझौते का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसे लेकर बातचीत अभी भी रुकी हुई है.

India
अगला लेख