Begin typing your search...

छतरी के बिना घर से बाहर न रखें कदम, मौसम की मार से नहीं मिलेगी राहत, 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है.

छतरी के बिना घर से बाहर न रखें कदम, मौसम की मार से नहीं मिलेगी राहत, 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
X
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 Sept 2024 11:29 AM IST

Weather News: देश भर में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन कई हिस्सों में बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है. गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तटीय क्षेत्रों में वर्षा से बाढ़ जैसे हालात बनें हुए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में आमतौर पर बाल छाए रहेंगे. प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ छींटें और तेज हवाएं चलने की संभावना है. राजधानी में 13 सितंबर को दिल्ली में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के पास रह सकता है.

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

आईएमडी ने बताया कि हरियाणा और दिल्ली में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है. इस अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भी बारिश से परेशानी बढ़ सकती है. गुरुवार को पूर्वी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम औऱ त्रिपुरा में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.

उत्तराखंड में अभी नहीं थमेगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है. पहाड़ी जगहों पर बारिश से भूस्खलन भी हो रही है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यता है. आईएमडी ने कहा, देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

अगला लेख