Begin typing your search...

Viral Video: ड्रैगन बनी मुर्गियां! मुंह से निकली आग, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी 15 की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर मरी हुई मुर्गियों के मुंह से आग की लपटे कैसे निकल रही है.

Viral Video: ड्रैगन बनी मुर्गियां! मुंह से निकली आग, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी 15 की मौत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Dec 2024 4:24 PM

कर्नाटक के एक गांव में एक अजीब घटना देखने को मिली जब 15 मुर्गियां रहस्यमय परिस्थितियों में मर गईं और जब उनके शरीर को दबाया गया तो उनके मुंह से आग की लपटें निकलने लगी. वायरल वीडियो में कई बेजान मुर्गियां जमीन पर पड़ी दिख रही हैं और उनके शरीर से धुआं उठ रहा है. क्लिप में एक शख्स मुर्गे के बेजान शरीर को दबाता नजर आ रहा है, जिससे दबाव के कारण आग निकलने लगती है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर मरी हुई मुर्गियों के मुंह से आग की लपटे कैसे निकल रही है. बहरहाल, इस घटना को करीब एक हफ्ते बीत चुका है लेकिन गांव में अब भी बेचैनी का माहौल है. मुर्गी मालिक रवि ने अधिकारियों से मामले की जांच कर मुर्गियों की मौत का कारण पता लगाने की मांग की है.

मुर्गियों के मुंह से आग

18 दिसंबर को हसन के हदीगे गांव में लोग उस समय सदमे में आ गए जब गांव में 15 मुर्गियां अचानक मर गईं. रहस्य तब और बढ़ गया जब कथित तौर पर मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकलती देखी गईं. ये सभी मुर्गियां स्थानीय निवासी रवि और मजदूरी करने वाले एक अन्य व्यक्ति की थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब इन मारे गए मुर्गों के पेट पर दबाव डाला गया तो कई बार आग की लपटें निकलीं, जिससे देखने वाले हैरान रह गए.

मुर्गियों ने खाया केमिकल

पशुपालन विभाग ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद जब तक विभाग की टीम वहां पहुंची तब तक ये मृत मुर्गियां जल चुकी थीं. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसा दो कारणों से हो सकता है. या तो किसी ने इन मुर्गियों को केमिकल खिलाया होगा या फिर इन मुर्गियों ने खुद ही कहीं से ऐसा केमिकल खाया होगा. ऐसी स्थिति गांव की बाकी मुर्गियों में नहीं देखी गई है.

Viral Video
अगला लेख