Begin typing your search...

चमोली ग्लेशियर टूटने से 1 मजदूर की मौत, 6 अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन हुआ. इस हादसे में 57 मदजूर फंस गए थे. इसके बाद राहत बचाव अभियान चलाया गया. हादसे में फंसे 14 और श्रमिकों को बाहर निकाला गया है. 6 लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आज सीएम धामी पीए मोदी से फोन पर बात की.

चमोली ग्लेशियर टूटने से 1 मजदूर की मौत, 6 अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 1 March 2025 1:48 PM IST

Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड में कई दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार को चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर वहां काम कर रहे थे, जो कि बर्फ में बंद गए. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कैंप में 57 मजदूर दब गए. इसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और बाकी 6 को निकालने का प्रयास जारी है. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बर्फबारी की वजह से शुक्रवार शाम ITBP ने राहत बचाव कार्य बंद कर दिया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी शनिवार 1 मार्च को ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लेने वाले हैं. फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने की तमाम कोशिश की जा रही है.

हादसे में अब तक क्या-क्या?

  • बर्फ में दबे मजदूरों को बचाने के लिए आईटीबीपी के जवान बड़े स्तर पर राहत बचाव अभियान चला रहे हैं.
  • सूत्रों का कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड. उत्तर प्रदेश. जम्मू-कश्मीर, पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी बॉर्डर इलाकों में बर्फ हटाने के काम में तैनात थे.
  • भारतीय सेना के ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लन बताया कि भारतीय सेना ने पूरी रात बचाव अभियान चलाया. हिमस्खलन में फंसे 14 और लोगों को बचाया गया और उन्हें इलाज भेजा जा रहा है, और उनमें से एक की हालत गंभीर है.
  • सीएम धामी ने कहा कि 'हम (बीआरओ) श्रमिकों को जल्द से जल्द बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरी पीएम मोदी से टेलीफोन पर बातचीत हुई और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पीएमओ लगातार हमारे संपर्क में है. 14 और लोगों को बचाया गया है, और सभी ठीक हैं, बाकी बचे 8 को भी जल्द ही बचाया जाएगा.'
  • राज्य के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बदरीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे हुई हिमस्खलन की घटना में पहले 57 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. अब तक के अपडेट के मुताबिक कुल 55 श्रमिक ही फंसे हैं, जिसमें दो छु्ट्टी पर थे.
  • कर्णप्रयाग के पास ऋषिकेष-बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है, यहां पर पहाड़ी मलबा गिरने आवाजाही प्रभावित हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे बंद है और हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिर रहा है.
  • उत्तराखंड सरकार ने मजूदरों के परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 8218867005, 9058441404 और फोन नंबर 0135-2664315 टोल फ्री नंबर 1070 शामिल हैं.
  • मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तराखंड में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक, आज चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वालस रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.
India News
अगला लेख