'अल्पसंख्यकों के खिलाफ करो FIR, नहीं तो... देहरादून में राधा धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज
हिंदू संगठन से जुड़े एक कार्यकर्ता राधा धोनी के खिलाफ देहदादून पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. आरोप है कि उन्होंने एक महिला को धमका कर उन्हें अल्पसंख्यक लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाने का दबाव बनाया. ऐसा न करने पर बेटी के अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी.

उत्तराखंड में हिंदू संगठन से जुड़ी एक कार्यकर्ता राधा धोनी पर महिला पर दबाव डालने और उसे ब्लैकमेल करने के मामले में मामला दर्ज किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता ने महिला को धमकी भी दी और कहा कि उसके पास उनकी बेटी का अश्लील वीडियो है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी. हालांकि अब महिला की शिकायत पर पुलिस राधा धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि राधा धोनी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. साथ ही उन्हें धमकी दी की वह उसकी बेटी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगी.
जबरन करवाया जा रहा ये काम
अधिकारियों का इस मामले पर कहना है गुरुवार को ये मामला उस दौरान सामने आया. जब महिला ने पुलिस को कार्यकर्ता राधा धोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला का कहना था कि उसपर अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के खिलाफ जबन शिकायत दर्ज करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. शिकायत करवाने का आधार फर्जी है. लेकिन इस दौरान ये दबाव भी बनाया जा रहा है कि यदि महिला ऐसा नहीं करती तो उसकी बेटी के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगी.
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
महिला की शिकायत पर पुलिस ने राधा धोनी के खिलाफ बीएनएस की धारा धारा 351(1) (किसी की इच्छा के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए मजबूर करने) और पोक्सो अधिनियम की धारा 11(वी) (यौन कृत्य में बच्चे का मनगढ़ंत चित्रण करने की धमकी देना) और धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.
यूट्यूब पर करती हैं वीडियो पोस्ट
राधा धोनी कार्यकर्ता के साथ-साथ एक यूट्यूबर भी हैं. हाल ही में देहरादून स्कूल के अंदर मजार गिराने के मामले में भी उनका सामने आया था. जिसके बाद अब उनका नाम धमकाने के मामले में शामिल है. महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए ये भी बताया कि कई बार वह मुस्लिम समुदाय के लोगों से सामान न खरीदने की भी अपील करती रहती है. साथ ही उनपर केवल हिंदु ठेले वालों से खरीदारी करने की बात कहती हैं.