बेसबॉल बैट से पहले पत्नी को मारा, फिर सास को भी उतार दिया मौत के घाट; बाद में कर ली खुदकुशी
उत्तराखंड के हरिद्वार से खौफनाक मामला सामने आया है. जहां 60 साल के व्यक्ति ने पहले अपनी सास और पत्नी की हत्या की. इसके बाद उन्होंने खुद पर गोली चला कर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को बरामद किया. आगे की जांच पड़ताल जारी है.

उत्तराखंड में रहने वाले राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी सुनिता अरोड़ा के साथ रविवार को दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे. वहीं बताया गया कि 60 वर्षीय राजीव ने अपनी पत्नी की बेसबॉल बैट से और सास की गोली मारकर हत्या की. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. स्थानिय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद तीनों के शव को बरामद कर लिया गया.
पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या करने के बाद कथित तौर पर खुद को सिर में गोली मार ली. वहीं मौके से पुलिस इस हत्या और सुसाइड में इस्तेमाल हई बंदूक और बेसबॉल बैट बरामद हुए. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है.
किरायदारों ने मिलाया पुलिस को फोन
अधिकारियों का कहना है कि शख्स जिसने इस वारदात को अंजाम दिया उसकी पहचान राजीव अरोड़ा के रूप में हुई. बताया गया कि वह रविवार को ही अपनी पत्नी सुनीता अरोड़ा के साथ दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन सोमवार को पुलिस को किरायदारों ने कॉल करते हुए शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें गोलियों की आवाज सुनवाई दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
जिस समय पुलिस पहुंची दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर हरिद्वार सीनीयर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) परमेंदर डोभाल ने कहा कि हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को पहले तोड़ा. उन्होंने कहा कि घर के अंदर से परिवार के तीन लोगों के शव मिले.
पहले पत्नी को मारा फिर किया सास पर वार
शुरुआती जांच पड़ताल में पुलिस को कई सुराग मिले. जिसपर उन्होंने कहा कि राजीव ने पहले बेसबॉल बैट से पहले अपनी पत्नी पर वार किया फिर उसने अपनी सास पर गोली चलाई. हालांकि कुछ समय के बाद उसने खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि उन्हें शक है कि यह घरेलू लड़ाई का मामला है. लेकिन इस बीच हत्या और आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं अब पुलिस घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है. मृतक परिवार के रिश्तेदारों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.