Begin typing your search...

बारिश बन रही उत्तरकाशी वालों के लिए मुसीबत! यमुना वैली के स्यानाचट्टी में बनी आर्टिफिशियल झील, कैसे निकाला जाएगा पानी?

Uttarkashi News: उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी चट्टी कस्बा में कृत्रिम झील में युमना नदी का पानी ज्यादा पहुंचने से लोग चिंता में हैं. यहां इतना पानी आ गया कि होटल की पहली मंजिल भी डूब गई है. स्थानीय लोगों से प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

बारिश बन रही उत्तरकाशी वालों के लिए मुसीबत! यमुना वैली के स्यानाचट्टी में बनी आर्टिफिशियल झील, कैसे निकाला जाएगा पानी?
X
( Image Source:  ani )

Uttarkashi News: उत्तराखंड में मानसून इस बार तबाही बनकर आया है. प्रदेश भर में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है. तेज वर्षा से लैंडस्लाइड और बाढ़ की समस्या बढ़ती जा रही है. बादल फटने की वजह से भी परेशानी बढ़ गई है. नदी और नाले सभी उफान पर है. ग्रामीणों क्षेत्रों का हाल और बिगड़ता जा रहा है. अब उत्तरकाशी से एक डरा देने वाली जानकारी सामने आई है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यमुनोत्री नेशनल हाईवे के पास स्थित स्यानाचट्टी चट्टी कस्बा में लोग चिंता में जी रहे हैं. यहां से निकलने वाली यमुना नदी में कृत्रिम झील का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों की टेंशन बढ़ गई है. बरसाती मलवा और बड़े-बड़े बोल्डर बहकर यमुना नदी में आ रहे हैं.

स्यानाचट्टी में गंभीर हालात

यमुना नदी के तेज जल प्रवाह को रोकने के लिए यह बोल्डर लगाए जाते हैं, जिससे पानी इकट्ठी होकर कृत्रिम झील में चला जाता है, लेकिन अब झील में भी निशान से ज्यादा पानी पहुंच गया है. इस समस्या की वजह से आसपास बने होटल की पहली मंजिल तक पानी में डूब गई है और जलस्तर रोज बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय लोगों से प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

क्या हो रही परेशानी?

यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ने से यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बना मोटर पुल और सड़क पानी में डूब गई. लगातार बढ़ते पानी ने स्यानाचट्टी क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. यहां स्थित चार मंजिला होटल कालिंदी की दो मंजिलें जलमग्न हो गईं.

वहीं पुलिस चौकी स्यानाचट्टी का एक मंजिला भवन भी पूरी तरह पानी में समा गया. इसके अलावा यमुना नदी का पानी स्यानाचट्टी की बड़ी पार्किंग तक आ पहुंचा और झील का पानी जूनियर हाईस्कूल के मैदान तक भर गया. इस आपदा से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार 22 अगस्त के लिए उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं और गढ़वाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. यहां येलो अलर्ट है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख