VIDEO: उत्तरकाशी में फिर बादल फटने की आपदा, नौगांव में मलबा और नालों का उफान; सड़कें और घर प्रभावित
उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में आज फिर प्राकृतिक आपदा ने भय का माहौल पैदा कर दिया. देवलसारी इलाके में बादल फटने से मलबा और पानी भरने की घटनाओं की सूचना मिली है. बरसाती नालों के उफान से कई घरों और वाहनों पर खतरा मंडरा रहा है. पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने का आश्वासन दिया है.

उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में आज फिर प्राकृतिक आपदा ने भय का माहौल पैदा कर दिया. देवलसारी इलाके में बादल फटने से मलबा और पानी भरने की घटनाओं की सूचना मिली है. बरसाती नालों के उफान से कई घरों और वाहनों पर खतरा मंडरा रहा है. पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने का आश्वासन दिया है.
प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और नालों का उफान
नौगांव में भारी बारिश के कारण नगर पंचायत की सौली खड्ड, नौगांव खड्ड और देवलसारी खड्ड में पानी भर गया है. इसके चलते एक चार पहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन बहने की सूचना है. घरों में मलबा घुस गया है और मुल्लाना के पास की एक सड़क भी जलमग्न हो गई है.
सड़कें बंद, वाहन फंसे
नौगांव-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण कई वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना कर दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."
प्रशासन और सुरक्षा बल की सक्रियता
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सक्रिय हैं. पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़कें अवरुद्ध होने के कारण सावधानी बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश और नालों के उफान के कारण और भी जलभराव या मलबा आने की संभावना बनी हुई है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.