Begin typing your search...

उत्तरकाशी में त्राहिमाम! कितना पहुंचा मौत का आकंड़ा, रात भर क्या हुआ? पढ़ें बादल फटने के Top Updates

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है. धाराली गांव में बाढ़ और मलबे ने कई होटल, दुकानें बहा दीं। अब तक 4 की मौत, 50 से अधिक लापता, 40-50 घर तबाह, सेना के 10 जवान लापता बताए जा रहे हैं. SDRF-NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटीं हैं. मौसम विभाग ने दोबारा भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री हालात पर नजर रखे हुए हैं.

उत्तरकाशी में त्राहिमाम! कितना पहुंचा मौत का आकंड़ा, रात भर क्या हुआ? पढ़ें बादल फटने के Top Updates
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Aug 2025 8:29 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को कुदरत ने भयानक रूप धारण कर लिया. धाराली गांव में अचानक आई बाढ़ और मलबे के भारी सैलाब ने पूरा इलाका हिला कर रख दिया. बादल फटने की आशंका के बाद खीर गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते बाजार का इलाका मलबे की चपेट में आ गया. कई होटल, दुकानें और रेस्तरां बह गए, जबकि स्थानीय लोग जान बचाकर भागते नजर आए.

सुबह जिला प्रशासन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन शाम तक हालात और गंभीर हो गए. अधिकारियों के मुताबिक अब तक 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है. वहीं, निचले हर्सिल क्षेत्र में सेना के एक कैंप पर भी फ्लैश फ्लड का असर पड़ा, जहां लगभग 10 जवान लापता बताए जा रहे हैं. आइए इस खबर में जानते हैं रात भर क्या हुआ है.

  • निचले हर्सिल क्षेत्र में स्थित एक सैन्य शिविर भी इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया. सेना के अधिकारियों के अनुसार, लगभग 10 जवानों के लापता होने की सूचना है. रेस्क्यू अभियान में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं.
  • वहीं बताया जा रहा है 130 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है तो वहीं 50 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर अभी भी बताई जा रही है.
  • भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों तक उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है.
  • जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है. खराब मौसम और टूटी सड़कें ऑपरेशन में बाधा बन रही हैं, लेकिन सभी एजेंसियां लगातार प्रयासरत हैं. प्रभावित इलाकों में तात्कालिक राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और भोजन, दवाइयों की आपूर्ति की जा रही है.
  • वहीं फिलहाल अभी तक मौत का आकंड़ा चार ही बताया जा रहा है फिलहाल सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है प्रशासन अभी हादसे तक नहीं पहुंचा है.
  • वहीं बताया जा रहा है भू-स्खलन की वजह लोगों को बचाने के लिए सेना को काफी मुश्क्लिों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट.
  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी-हर्सिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है. फिलहाल रास्तों से मलबा हटाकर उन्हें फिर से सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख