गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में हुआ क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आई है. चारधाम दर्शन के हेली-सेवा देने वाली प्राइवेट कंपनी का जिले में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस दौैरान 5 यात्रा की मौत हो गई और 2 के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस की भारी टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच गुरुवार 8 मई को उत्तरकाशी जिले में एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर सामने आई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. यह सात सीटों वाला हेलिकॉप्टर गंगोत्री के पास क्रैश हुआ.
जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. अभी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. यह हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का था, जो चारधाम यात्रा के लिए हेली-सेवा प्रदार कर रही थी.
कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश खराब मौसम की वजह से है. जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती को लेकर भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इससे पहले हल्की बारिश और कोहरे की चेतावनी भी जारी की थी, जिसका असर उड़ान पर भी पड़ता है.
गंगनानी क्षेत्र की पहाड़ी के पास की यह घटना है. रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने और राहत कार्य कर रही है. घायलों को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
सीएम धामी का पोस्ट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर क्रैश घटना पर दुख जाहिर किया है. सीएम ने मृतकों के परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सभी अधिकारियों को हादसे के बाद स्थिति को सामान्य करने का निर्देश दिया है.
ट्रोल फ्री नंबर जारी
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रोल फ्री नंबर जारी किया है. सीएम धानी ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, हमारी सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर के श्रद्धालुगण यात्रा रूट, ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सहित यात्रा से जुडी अन्य आवश्यक जानकारी ले सकते हैं, आपकी सुविधा हेतु ये नंबर आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा को सुगम, सुरक्षित व सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं.