Begin typing your search...

नशे की लत और HIV से पीड़ित, पैसे के लालच में लड़की ने 19 लोगों में फैलाया संक्रमण

उत्तराखंड के नैनीताल में एक ही किशोरी के संपर्क में आने से 19 से अधिक पुरुष एचआईवी पॉजिटिव पाए गए. इसका तब चला जब ये युवक बीमार पड़ने लगे और नैनीताल के रामनगर में अस्पताल में जांच से उनके एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

नशे की लत और HIV से पीड़ित, पैसे के लालच में लड़की ने 19 लोगों में फैलाया संक्रमण
X
Uttarakhand, Nainital
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 31 Oct 2024 10:22 AM

Uttarakhand, Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में 19 से ज्यादा युवक 17 साल की लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद एचआईवी या एड्स के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. कथित तौर पर हेरोइन की लत में डूबी लड़की ने उन युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिन्होंने उसकी लत को पूरा करने के लिए पैसे दिए थे.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति है और हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लड़की की लत के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हुई और हम उसे परामर्श और सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.

क्यों है यह चिंताजनक?

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 17 महीनों में रामनगर में 45 लोगों में एचआईवी की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ गई है. अनाम अधिकारी ने बताया, 'जैसे-जैसे युवा बीमार पड़ने लगे, अस्पताल में जांच से पुष्टि हुई कि वे एचआईवी पॉजिटिव हैं.'

गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण युवा पुरुष रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) में जाने लगे. जांच से पता चला कि उनमें से कई एचआईवी पॉजिटिव थे, जिसके बाद जांच की गई. लड़की ने अपनी लत को पूरा करने के लिए पैसे की तलाश में किशोरी ने कथित तौर पर स्थानीय युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जो उसकी एचआईवी स्थिति से अनजान थे.

रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने एक नहीं बल्कि कई लड़कों से संबंध बनाए थे. नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश चंद्र पंत ने क्षेत्र में एचआईवी के मामलों में अचानक वृद्धि पर चिंता व्यक्त की. पंत ने कहा, 'आमतौर पर हर साल करीब 20 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आते हैं. हालांकि, इस साल सिर्फ पांच महीनों के भीतर ही 19 नए मामले सामने आए हैं.' उत्तराखंड के लिए ये बेहद चिंता का विषय है.

अगला लेख