Begin typing your search...

430 से अधिक लोगों ने उत्तराखंड में किया भूमि कानून का उल्लंघन, धामी सरकार ने लिया सख्त एक्शन

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बाहरी शहरों से आए उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है. जिन्होंने कृषि जमीन खरीदकर उसका उपयोग बिजनेस के लिए किया. अब तक 430 से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं. सरकार ने एक्शन लेते हुए भू-कानून का उल्लंघन करने पर रोक लगाई है.

430 से अधिक लोगों ने उत्तराखंड में किया भूमि कानून का उल्लंघन, धामी सरकार ने लिया सख्त एक्शन
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 17 Nov 2024 3:40 PM

उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों के लिए राज्य में जमीन खरीदने और उसका गैर कानूनी इस्तेमाल होने पर सख्य रुख अपनाया है. अब तक ऐसे 430 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इन्हीं मामलों पर रोक लगाने को लेकर नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई तेज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक सबसे अधिक मामले देहरादून, नैनीताल और चमोली जिलों में दर्ज हुए हैं.

दरअसल कुछ लोगों ने देहरादून जिले में पछवादून से लेकर मसूरी, रानीपोखरी, मालदेवता, शिमला बाईपास, भोगपुर और सहस्त्रधारा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदारी की थी. इनका इस्तेमाल कृषि कार्यों के बजाए होटल, रिजॉर्ट्स और अन्य बिजनेस के लिए किया गया था. यह भूमि कानून का सख्त उल्लघन हैं. जिसके चलते SDM ने कोर्ट में मामला दर्ज किया है. साथ ही इससे संबंधित लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं.

सरकार ने लिया एक्शन

उत्तराखंड सरकार ने भूमि कानून के तहत कृषियों की भूमि को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं. इस नियम के अनुसार बाहरी राज्यों से आए लोगों को सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही भूमि खरीदने की इजाजत दी जा सकती है. लेकिन इन नियमों का पिछले कई सालों से उल्लंघन किया जा रहा है. जिसपर CM ने सख्त एक्शन लेते कार्रवाई के आदेश दिए हैं. बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदकर व्यवसाय के लिए इस्तेमाल करना न केवल भूमि कानून का उल्लंघन है. यह स्थानीय समाज और पर्यावरण के लिए भी अधिक चिंता का विषय है.

कई मामले आए सामने

अब तक नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी जिले से कई मामले सामने आ चुके हैं. जिनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. जानकारी के अनुसार नैनीताल से 64 मामले भूमि कानून के उल्लंघन को लेकर सामने आए. खुलासा हुआ कि धोखाधड़ी से कृषि भूमि खरीदने के बाद उसपर रिजॉर्ट्स और होटलों का निर्माण किया गया. अब इस मामले में लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं चमोली से 166 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं

India News
अगला लेख