Begin typing your search...

साइबर अटैक से हिल गया उत्तराखंड का सरकारी सिस्टम, CM हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट हुई ठप

उत्तराखंड सरकार साइबर अटैक का शिकार हुई है. इसके कारण कई सरकारी वेबसाइट प्रभावित हुई हैं. जिसके कारण सरकारी कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कुछ घंटों के बाद भी अब तक इसे ठीक करने में सफलता नहीं लगी है.

साइबर अटैक से हिल गया उत्तराखंड का सरकारी सिस्टम, CM  हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट हुई ठप
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 5 Oct 2024 12:40 PM IST

उत्तराखंड में अचानक साइबर अटैक के कारण IT सिस्टम पर सवाल-जवाब खड़े होना शुरू हो चुके हैं. इस कारण सरकारी कामकाज में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

साइबर अटैक का असर 90 वेबसाइट को अचानक बंद करना पड़ा. इनमें कई सरकारी वेबसाइट जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जमीन रजिस्ट्री और ई-ऑफिस से संबंधित काम करने वाली भी वेबसाइट इस साइबर अटैक का शिकार हुई हैं. काफी समय के बाद भी इससे निकलने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इतने समय के बाद भी किसी भी तरह की सफलता हाथ नहीं लग पाई है.

इस कारण किया शट डाउन

साइबर अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी की डायरेक्टर निकिता खंडेलवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2024 को ये पाया कि मालवेयर के प्रभावित होने के कारण मशीनों पर असर पड़ा है. इसलिए सावधानियां बरतते हुए हमें अपने डेटा सेंटर को शट डाउन करना पड़ा उन्होंने कहा कि इसी कारण सरकारी वेबसाइट को भी कुछ समय के लिए बंद किया गया है. उन्होंने आगे कहा, "परीक्षण के बाद कल सुबह तक काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. साइबर हमले से 186 सरकारी वेबसाइटें प्रभावित हुई हैं. "

कई वेबसाइट्स हुई शिकार

वहीं ये अटैक इतना खतरनाक था कि इसमें UK के स्वान के अलावा कई अहम स्टेट के डाटा सेंटर भी इसका शिकार हुआ है. जिसके बाद देखते ही देखते कई सरकारी वेबसाइट इसका शिकार हुईं. इस संबंध में आईटी नितेश झा ने कहा कि सेवाएं बंद करा दी गई हैं. वहीं इस वायरस से छुटकारा पाने के लिए अब तक सफल नहीं हो पाए. देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया.

अब तक ठीक करने के लिए 50 घंटे से भी अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक 90 वेबसाइट ठीक नहीं हो पाई है. इसके साथ-साथ इसका असर कई ऐप्स पर भी पड़ा है. बता दें कि आईटीडीए शनिवार को सभी वेबसाइटों का ट्रायल रन शुरू करेगा.

अगला लेख