चमोली में बड़ा हादसा, शादी से लौटते समय 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; पांच लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले में 18 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हो गया. बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह घटना शाम साढ़े 6 बजे हुई. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. सभी लोग गालिम गांव के रहने वाले थे.

Uttarakhand Road Accident, Chamoli Car Crash: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार ( 18 अप्रैल) की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बिरही-निजमुला मार्ग पर गाड़ी गांव के पास हुआ, जहां एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मौके पर पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे, एक काले रंग की ऑल्टो के10 कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: UK11B 3638) पगना गांव में एक शादी समारोह से लौट रही थी. गाड़ी गांव के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क से फिसलकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार सभी पांच लोग गोलिम गांव के निवासी थे. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी
घटना की सूचना मिलते ही चमोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और हादसे की जांच की जा रही है.
उत्तराखंड में हर साल होती है सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों की संकरी और घुमावदार सड़कों पर हर साल सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। राज्य सरकार ने 12 फरवरी 2025 को 'सड़क सुरक्षा नीति 2025' को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50% की कमी लाना है. इस नीति के तहत सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं.