Begin typing your search...

HC ने पूछा कैसे सुधरेगा नैनीताल का ट्रैफिक सिस्टम, IIM एक्सपर्ट से मांगा प्लान

नैनीताल कोर्ट ने काशीपुर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से इस शहर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए समाधान मांगा है. साथ ही, अदालत ने कहा कि वह अगली सुनवाई में बताए कि इसके लिए उन्हें किन-किन इंस्टिट्यूट की जरूरत पड़ेगी.

HC ने पूछा कैसे सुधरेगा नैनीताल का ट्रैफिक सिस्टम, IIM एक्सपर्ट से मांगा प्लान
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2025 11:42 AM IST

नैनीताल के ट्रैफिक की समस्या एक बड़ी चुनौती बन चुकी है, खासकर पर्यटकों की भारी संख्या के कारण. यहां की संकरी सड़कों और सीमित पार्किंग स्थानों की वजह से जाम और ट्रैफिक की समस्या अक्सर बढ़ जाती है. खासतौर पर छुट्टियों के मौसम में पर्यटकों का तांता लग जाता है, जिससे ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याएं और ज्यादा गंभीर हो जाती हैं.

नैनीताल में अब पार्किंग और टूरिस्ट की अधिक संख्या बड़ी समस्या बन गई है, जिसके चलते शासन-प्रशासन दोनों ही परेशान है. ऐसे में इस मामले पर गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई हुई. कोर्ट ने काशीपुर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए उन्हें किन स्पेशल एजेंसी की मदद चाहिए होगी. अदालत ने आईआईएम काशीपुर से कहा कि उन्हें इस बारे में रिपोर्ट चाहिए कि नैनीताल की सड़के लोगों और गाड़ियों का कितना भार सह सकती हैं.

मांगी इंस्टीट्यूट की लिस्ट

साथ ही सोमवार को होने वाली अगली सुनवाई में मैनेजमेंट को बताना होगा कि उन्हें जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आईआईटी रूड़की, इंडियन रोड कांग्रेस और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अलावा कौन से इंस्टीट्यूट की मदद चाहिए. पुलिस ने भी अदालत को ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए अपनी योजना बताई है. अदालत ने आदेश दिया कि हर पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी ठीक से निगरानी की जाए.

अशोक टाकीज पर भी हुई सुनवाई

सुनवाई के दौरान अशोक टाकीज की जमीन पर बन रही बहुमंजिला पार्किंग का मामला भी सामने आया. यह पार्किंग करीब 5.25 करोड़ रुपये में तैयार हो रही है और इसमें 90 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी. नगर पालिका के वकील डीएस पाटनी ने कहा कि इस काम में जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, सरकार की तरफ से बताया गया कि यह जमीन सरकारी है. अदालत ने इस मामले को गंभीर मानते हुए फिलहाल पार्किंग का काम रोकने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख