Begin typing your search...

महादेव के लिए भक्ति या मनोरंजन की यात्रा! देवभूमि में कांवड़ियों का हुड़दंग - VIRAL VIDEO

Kanwar Yatra 2025: देश भर में कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. छोटी सी बात पर कावड़िए लोगों की कार में तोड़फोड़ और हंगाम करते नजर आ रहे हैं. आस्था के नाम पर रोड पर उनकी गुंजागर्दी देखने को मिल रही है. उत्तराखंंड से कई वीडियो सामने आए.

महादेव के लिए भक्ति या मनोरंजन की यात्रा! देवभूमि में कांवड़ियों का हुड़दंग - VIRAL VIDEO
X
( Image Source:  @askbhupi, @sardesairajdeep, @AnkitRadheY007 )

Kanwar Yatra 2025: देश भर में भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की 11 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है. शिव मंदिरों से शिवलिंग की पूजा के बहुत से वीडियो सामने आ रहे हैं. इस महीने में हर साल कांवड़ यात्रा निकाल जाती है, लेकिन यात्रा हमेशा बवाल और हंगामे के बीच से होकर निकलती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन आज लोगों ने इसे अपना मनोरंजन का जरिया बना लिया है. यात्रा के दौरान कुछ कांवड़िए हुड़दंग मचाते नजर आते हैं. गाड़ियों में डीजे, खाते-पीते हुए जाते हैं. साथ ही आस्था के नाम पर रोड पर दबंगई भी देखने को मिल रही है.

हरिद्वार ऋषिकुल हाइवे

उत्तराखंड में हरिद्वार ऋषिकुल हाइवे के पास कांवड़ यात्रा में शर्मनाक हरकत देखने को मिली. यहां पर कांवड़ियों ने एक महिला से बदसलूकी की और ये वीडियो वायरल हो रहा है. स्कूटी की हल्की टक्कर के बाद कांवड़ियों ने महिला को चप्पल से पीटा.

कार में तोड़फोड़

एक यूजर ने कांवडियों की गुंडागर्दी का वीजियो शेयर किया. हरिद्वार के पास एक गांव में कांवड़ यात्रियों ने एक कार को तोड़ दिया और ड्राइवर की पिटाई कर दी. कांवड़ियों ने कांवड़ से जरा सी कार टच होने पर गुंडों जैसा व्यवहार किया.

मंगलौर का वीडियो

उत्तराखंड के मंगलौर में कावड़ियों ने एक मुस्लिम परिवार की कार पर पत्थर से हमला किया. उन्होंने कार सवारों के साथ मारपीट भी की है.

ड्राइवर की पिटाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कांवड़िये सिर्फ इसलिए ड्राइवर की पिटाई करते दिखे. क्योंकि ट्रैफिक वाले इलाके में बस उनकी कांवड़ से टकरा गई. इन गुंडों को छोटा फांटा का संरक्षण और प्रोत्साहन प्राप्त है, इसलिए इन्हें पुलिस का डर नहीं है.

मुजफ्फरनगर में भी हंगामा

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने एक बाइक सवार की बुरी तरह पिटाई की और उसकी बाइक में तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने प्रशासन भी सवाल उठाए.

कांवड़ यात्रा का महत्व

कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म की एक प्राचीन एवं पवित्र परंपरा है. इसमें भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करना होता है. यह यात्रा सावन महीने में श्रावण श्राद्ध काल में विशेष रूप से होती है और श्रद्धालु पवित्र जल को गंगोत्री, हरिद्वार या स्थानीय गंगा-जैसे तरीकों से प्राप्त कर पैदल सैकड़ों किलोमीटर चलकर शिवलिंग पर उसका जलाभिषेक करते हैं. यह यात्रा न केवल शरीर की तपस्या और संयम को दर्शाती है, बल्कि आत्मा की शुद्धि व मानसिक अनुशासन का माध्यम भी है. जहां नंगे पांव चलकर और मंत्र जपा कर भक्त आत्म-नियंत्रण व आस्था में लीन होते हैं.

उत्तराखंड न्‍यूजViral Video
अगला लेख