नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: नतीजे पर लगा ब्रेक, हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार; 18 अगस्त को फिर होगी सुनवाई
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का नतीजा फिलहाल रोक दिया गया है. मतगणना पूरी होने के बावजूद परिणाम सीलबंद लिफाफे में रखे गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश और एसएसपी की रिपोर्ट का इंतजार है, 18 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई के बाद ही औपचारिक घोषणा होगी. चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में हंगामा और वोटरों को गायब करने के आरोप लगे थे. वहीं, बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Nainital Zila Panchayat Adhyaksh Chunav: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव नतीजों की घोषणा फिलहाल रोक दी गई है. देर रात तक चली मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) वंदना सिंह ने पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दी और नतीजों को सील बंद लिफाफे में सुरक्षित रख दिया.
वंदना सिंह के मुताबिक, नैनीताल में चुनाव की जांच रिपोर्ट अभी एसएसपी से नहीं मिली है. हाईकोर्ट की सुनवाई के चलते मतदान प्रक्रिया बीच में रुकी थी, जबकि मतदान का निर्धारित समय शाम 5 बजे तक ही था. नियमावली में इस तरह की स्थिति का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण आयोग से दिशा-निर्देश मांगे गए.
आयोग ने डीईओ को नियमावली के मुताबिक कार्य करने को कहा, जिसके तहत मतदान के तुरंत बाद मतगणना जरूरी है. इसी वजह से मतगणना कराई गई, लेकिन नतीजे घोषित नहीं हुए.
18 अगस्त को हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि अब 18 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी. कोर्ट के आदेश के बाद ही नतीजे घोषित होंगे. फिलहाल चुनाव परिणाम और संबंधित दस्तावेज डबल लॉक में सुरक्षित हैं और प्रत्याशियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है.
पांच सदस्यों ने अब तक नही किया मतदान
चुनाव के दौरान पांच सदस्यों ने अब तक मतदान नहीं किया है. इन्हें प्रक्रिया में शामिल करना है या नहीं, यह भी कोर्ट तय करेगा. इसके अलावा, 14 अगस्त को चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे पर सदस्यों को ‘गायब’ करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंची, जिसने चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया था.
वहीं, बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी.





