रील का चक्कर बाबू भईया! मार्केट में झूमता दिखा 'नंगा काला भूत' और फिर जो हुआ... देखें Viral Video
उत्तराखंड में एक शख्स बाजार में जाकर अर्धनग्न अवस्था में वीडियो शूट करने लगा. जानकारी के अनुसार युवक को ऐसे वीडियो शूट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक को ऐसी रील्स न बनाए लोगों से ऐसी अपील करने को कहा.

सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोग इसके लिए किसी भी हद तक जानें को और कुछ कर जाने को तैयार हैं. कई लोग प्रैंक वीडियो शूट करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं, तो कुछ डांस के जरिए ऐसा करने की कोशिश करते हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जहां एक शख्स अपने शरीर पर काला रंग लगाए नजर आया.
रील बनाने के लिए लोग किस हद तक जाने को तैयार हैं, ये मामला इसी से संबंधित है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी का बताया जा रहा है.
शरीर पर मल लिया काला रंग
वायरल वीडियो में शख्स अपने पूरे शरीर पर काला रंग लगाए नजर आता है. हद तो तब हुई जब लोगों ने उसे ऐसी हालत में बिना कपड़ों के देखा. जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के शनी बजार में युवक अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दिया. युवक को इस हाल में देख बाजार में मौजूद महिलाएं और अन्य लोग असहज हो गए. बताया गया कि उसकी इस हरकत के कारण बाजार में काफी हलचल मची. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
थाने ले आई पुलिस
पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ में थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पहचान बरेली के रहने वाले रवि गुप्ता के रूप में हुई है. रवि अपने शरीर पर काला रंग और चश्मा लगाकर ऐसी हालत में वीडियो शूट करने बाजार में पहुंचा था. लेकिन उसकी इस हरकत से महिलाएं असहज हो गई.
बताया गया कि युवक बाजार में भीड़ के सामने नाचने लगा. लोगों की भीड़ इकट्ठे हुई और जोर-जोर से लोग उसपर हंसने लगे. इसी दौरान पेट्रोलिंग की टीम पहुंचकर बनभूलुपुरा थाने ले आई. युवके के खिलाफ खुल्ले में न्यूसेंस फैलाने के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
युवक पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार पब्लिक प्लेस पर ठीक नहीं होता है. अब इस मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने व्यक्ति से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर ऐसी हरकतें न करवे की अपील की है. साथ ही ऐसी हरकत न करें जिससे कानून व्यवस्था पर सवाए खड़े हों. अधिकारियों का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसी ही हरकत करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.