Begin typing your search...

मानसून में भारी न पड़े जाए भक्ति! बचाए गए सोनप्रयाग-गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड में फंसे 40 श्रद्धालु, यात्रा पर फिर लगी रोक

Uttarakhand Weather: बुधवार की रात सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ. इस हादसे में केदारनाथ धाम से रहे लगभग 40 श्रद्धालु फंस गए थे. रास्ता टूटने की वजह से केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है.

मानसून में भारी न पड़े जाए भक्ति! बचाए गए सोनप्रयाग-गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड में फंसे 40 श्रद्धालु, यात्रा पर फिर लगी रोक
X
( Image Source:  ani )

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून के आने के बाद से तबाही मची हुई है. बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है ऊंचे पहाड़ी इलाकों में तो बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे कारण लैंडस्लाइड, सड़क क्षतिग्रस्त होना और रोड एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बुधवार (2 जुलाई) को रात करीब 10 बजे सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ.

इस हादसे में केदारनाथ धाम से रहे लगभग 40 श्रद्धालु फंस गए थे. सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है.

मलबा गिरने से फंसे श्रद्धालु

मुनकटिया मार्ग पर अचानक मलबा गिरने से श्रद्धालु काफी डर गए. आसपास लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी और वो मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. सभी को राहत बचाव अभियान चालक बाहर निकाला गया. रास्ता टूटने की वजह से केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब यात्रा को रोका गया है.

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर आया मलबा

चमोली पुलिस के अनुसार, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे मलबा आने की वजह से उम्टा में ‘बद्रीश होटल’ के पास बंद हो गया. यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी भारी बारिश के चलते प्रभावित हुआ. सिलाई बैंड और ओजरी के बीच सड़क जल में बह गई है. इस संबंध में उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि दो स्थानों पर बंद है, खुलने में समय लगेगाइस बीच, SDRF, NDRF, पुलिस और वन विभाग की टीमों ने स्थानीय मार्ग तैयार किए, और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया, साथ ही परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में नदियां उफान पर बह रही है. राज्य के देहरादून, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के ज्यादा हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 4 जुलाई को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 8 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं ऋषिकेश में गंगा का जल स्तर बढ़ने से टूरिस्ट से फिलहाल न आने के अपील की गई है.

मौसमउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख