Begin typing your search...

IIT Roorkee का पलटवार! स्टूडेंट के वायरल डांस वीडियो को बताया मिसलीडिंग, दी FIR की धमकी

हाल ही में IIT Roorkee का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्टूडेंट जलेबी बाई गाने पर डांस करती हुई नजर आई. यह वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया. जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टीट्यूट के स्टेट्स पर सवाल उठाया.

IIT Roorkee का पलटवार! स्टूडेंट के वायरल डांस वीडियो को बताया मिसलीडिंग, दी FIR की धमकी
X
( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Sept 2025 12:25 PM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की, जिसे देश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है अचानक सुर्खियों में आ गया. वजह थी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो, जिसमें एक छात्रा कॉलेज फेस्ट में बॉलीवुड गाने पर डांस करती नज़र आ रही थी.

वीडियो कुछ लोगों को पसंद आया, तो अन्य ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि लड़की के पहनावे और डांस स्टेप्स पर आपत्ति जताई. अब इस मामले में इंस्टीट्यूट ने ऑफिशियल बयान जारी किया है, जिसमें इसे मिसलीडिंग कंटेंट कहा.

जलेबी बाई पर किया डांस

कॉलेज में फंक्शन के दौरान लड़की ने स्टेच पर जलेबी बाई गाने पर डांस किया. इस दौरान उसने व्हाइट शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने थे. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ इसे कला और एंटरटेनमेंट बता रहे हैं, जबकि कई इसे अश्लील और विवादित कहकर आलोचना कर रहे हैं.

IIT Roorkee का ऑफिशियल बयान

IT रुड़की ने बढ़ते विवाद और आलोचना पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी और एक बयान जारी किया. हालांकि बयान में सीधे डांस वीडियो का ज़िक्र नहीं था, लेकिन संस्थान ने उसे "मिसलीडिंग कंटेंट" बताते हुए सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों की निंदा की. संस्थान की मीडिया सेल इंचार्ज सोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि 'हमें पता चला है कि कुछ लोग जानबूझकर IIT रुड़की की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए गलत कंटेंट सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. IIT रुड़की ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और चेतावनी देता है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति या समूह के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

सोशल मीडिया पर बंटे लोग

IIT रुड़की का बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने लिखा 'अगर आंतरिक जांच किए बिना सिर्फ कानूनी कार्रवाई की धमकी देंगे, तो हालात और बिगड़ सकते हैं. अगर यह सच में झूठा प्रचार है, तो पारदर्शिता दिखाकर साबित कीजिए.' एक दूसरे शख्स ने मजाक में लिखा 'IIT का मीडिया सेल तो लाखों लोगों तक पहुंच रहा है, लेकिन हमारे कॉलेज का प्लेसमेंट सेल किसी कंपनी तक भी नहीं पहुंच पा रहा.' वहीं किसी यूजर ने तंज कसते हुए कहा 'डराने-धमकाने के बजाय संस्थान को अपनी खामियों पर ध्यान देना चाहिए.'

पारदर्शिता बनाम प्रतिष्ठा का सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वीडियो ने इतना बड़ा विवाद खड़ा किया, वह दरअसल 2023 का है. इस पूरी घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या संस्थानों को आलोचना से बचने के लिए कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए या पारदर्शिता दिखाकर लोगों को भरोसा दिलाना चाहिए? IIT रुड़की का नाम अकादमिक उत्कृष्टता और शोध के लिए जाना जाता है, लेकिन यह विवाद दिखाता है कि सोशल मीडिया के दौर में किसी भी घटना को नया रंग देकर पेश किया जा सकता है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख