Begin typing your search...

साहब...पति चरित्र पर करता है शक, बोलने पर करता है मारपीट; मुझे तलाक चाहिए

आज-कल का माहौल तो सभी ने देख रखा है कि कैसा चल रहा है. रोज न रोज अजीबोगरीब हादसे सुनने को मिलते है. ऐसे में एक और हादसा सामने आ रहा है जिसमें पति के उत्पीड़न की शिकायत सुनाते हुए महिला की आखों में आंसू आ गए. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

साहब...पति चरित्र पर करता है शक, बोलने पर करता है मारपीट; मुझे तलाक चाहिए
X
Photo Credit- internet

Roorkee : आज-कल का माहौल तो सभी ने देख रखा है कि कैसा चल रहा है. रोज न रोज अजीबोगरीब हादसे सुनने को मिलते है. ऐसे में एक और हादसा सामने आ रहा है जिसमें पति के उत्पीड़न की शिकायत सुनाते हुए महिला की आखों में आंसू आ गए. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

महिला ने कहा-साहब,पति चरित्र पर शक करता है और जासूसी के लिए यवक को पीछे छोड़ा है. कुछ बोलती हूं तो मारता है. अब पति का जुर्म और नही सहना है..मुझे तालाक चाहिए.

दो साल पहले हुई थी शादी

सिविल लाइंस कोतनाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा की एक महिला ने पुलिस को दो तहरीर में बताया कि करीब दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के पहले नहीं पता था कि पति नशा करता है, लेकिन शादी के बात पता चला की वह नशा करता है. शादी के कुछ समय के अंदर ही उसने नौकरी छोड़ दी. जिसकी वजह से फिर मैंने लोगों के घर में काम करना शुरू कर दिया.

पुलिस के सामने अपना दर्द सुनाते हुए महिला की आंखों में आंसू आ गए. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि शिकायत पर महिला के पति को पुछताछ के लिए बुलाया.

छात्रा के साथ दुष्कर्म

हाल ही एक और मामला सामने आया है जहां पर जिला तहसील के राजस्व क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई. घर वालों को छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी तब मिली, जब उसकी तबीयत बिगड़ी.अस्पताल में जांच होने के बाद गर्भ में पल रहे 6 सहने के बच्चे की मौत हो गई.डाक्टरो ने किसी तरह छात्रा की जान बचाई. नाबालिग के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

अगला लेख