बाइक पर खतरे से खेली लड़की, भारी पड़ा स्टंट वीडियो, देहरादून पुलिस ने काटा तगड़ा चालान
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पहाड़ों पर बिना हेलमेट पहने लापरवाही से बाइक चलाती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो जैसे ही देहरादून पुलिस के हाथों लगा, उन्होंने तुरंत चालान काटा.
 
  सोशल मीडिया की चमक-दमक में युवा अपनी हदें भूलते जा रहे हैं, और इसकी कीमत उन्हें हवालात में चुकानी पड़ रही है. हाल ही में मालदेवता और बारात के रास्तों पर कई युवाओं ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसने पुलिस की नज़र में आकर भारी मुसीबत पैदा कर दी. पुलिस ने दोनों इलाकों में आठ वाहनों को सीज कर कई आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग नियमों की परवाह किए बिना खतरनाक कारनामे कर रहे हैं. हाल ही में एक लड़की का वीडियो सामने आया, जिसमें वह देहरादून नंबर की बाइक चलाते हुए पूरी लापरवाही दिखा रही थी.
पुलिस ने काटा भारी चालान
पुलिस ने बाइक नंबर की मदद से उसकी पहचान कर चालान काटा. इस मामसे में एसएसपी ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए जो भी शख्स ट्रैफिक रूल तोड़ेगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
मालदेवता इलाके में स्टंट
एसएसपी ने मालदेवता इलाके में भी स्टंट का वीडियो वायरल होने की बात कही. रायपुर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लग्जरी वाहनों को जब्त किया और तीन चालकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की. इनमें ड्राइवर अमित गर्ग , ऋतिक और मेहुल वर्मा शामिल थे.
शिमला बाईपास में हंगामा
शिमला बाईपास इलाके में कुछ युवाओं का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे चलती कारों की छत पर बैठे थे, खिड़कियों से बाहर निकले थे और बाइकों पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे. पटेलनगर पुलिस ने इस मामले में तीन लग्जरी कारें और दो बाइकें सीज कीं, जबकि कई युवाओं को हिरासत में लेकर उन पर एक्शन लिया गया.
अब यह सवाल उठता है कि जब हमारी जान ही खतरे में हो, नियम टूट रहे हों और समाज को नुकसान पहुंच रहा हो, तब तक हम कब तक अपनी फेमस होने की चाह में अपनी और दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगाते रहेंगे? क्या सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए अपनी जिंदगी और कानून की अनदेखी करना समझदारी है?







