बिस्तर पर रेंगता दिखा जहरीला किंग कोबरा, शांति से लेटा रहा शख्स; कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो ने इंटरनेट में तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर शांत लेटा हुआ नजर आता है, जबकि एक विशाल किंग कोबरा उसके पास से रेंग रहा होता है. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शख्स बिना डरे सांप की गतिविधियों को मोबाइल से रिकॉर्ड करता है, लेकिन जब सांप उसके सिर के पास पहुंचता है, तब जाकर वह घबराकर कूदता है. इस घटना ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे साहस बता रहे हैं, तो कुछ इसे मूर्खता करार दे रहे हैं.

King Cobra viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक शख्स की जानलेवा स्थिति में भी शांत बने रहने की हरकत ने लोगों को हैरानी और सदमे में डाल दिया. इस वीडियो को Instagram पर 18 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें एक विशालकाय किंग कोबरा को बिस्तर पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. वहीं बगल में शख्स पूरी शांति से लेटा हुआ, सांप को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Inside History द्वारा साझा किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यह उत्तराखंड में शूट किया गया है. हालांकि, इसकी तारीख और वास्तविकता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक बात साफ है कि कमरे के भीतर जो कुछ हुआ, वह बेहद खतरनाक था.
वीडियो की शुरुआत होती है, जब दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा बिस्तर पर इधर-उधर घूम रहा होता है. शख्स बिना डरे, एक इंच भी हिले बिना सांप की हरकतों को कैमरे में कैद करता है, लेकिन जैसे ही सांप धीरे-धीरे उसके सिर के पास पहुंचता है और सीधे उसकी तरफ देखने लगता है, तब जाकर शख्स में हलचल होती है और वह अचानक बिस्तर से कूदकर भाग जाता है. इस दौरान कोबरा बेहद शांत नजर आता है.
इंटरनेट पर छिड़ी बहस
वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कुछ यूज़र्स ने व्यक्ति की धैर्यशीलता की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मौके पर शांत रहना शायद सांप को उकसाने से बचाने में मददगार होता है. वहीं कई लोगों ने इसे बेवकूफी करार दिया और कहा कि जान बचाने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करना बेहद गैरज़िम्मेदाराना है.
'यह बहादुरी नहीं, मूर्खता है.'
एक यूजर ने लिखा, 'प्रकृति दूसरी बार मौका नहीं देती.' वहीं, किसी ने कहा, 'यह बहादुरी नहीं, मूर्खता है.' एक अन्य कमेंट में कहा गया, “सांप उस व्यक्ति से ज़्यादा शांत लग रहा था.” कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह सांप पालतू था या जंगल से भटक कर आया था, लेकिन किसी भी हाल में यह स्थिति 'पूरी तरह से लापरवाह' मानी जा रही है.
वीडियो देख कर ही रोंगटे खड़े हो गए
कई यूजर्स ने तो यहां तक कहा कि अगर वे उस व्यक्ति की जगह होते तो 'खिड़की से छलांग लगा देते.' एक कमेंट में लिखा था, 'वह तब तक बहादुर था, जब तक कोबरा ने उसकी आत्मा में झांका.” कुछ लोगों ने व्यक्ति की हिम्मत की तारीफ की, जबकि कई ने कहा कि यह वीडियो देख कर ही रोंगटे खड़े हो गए.
दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है किंग कोबरा
किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. आमतौर पर यह इंसानों से दूर रहता है, जब तक कि उसे उकसाया न जाए. इस वीडियो ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि खतरनाक स्थितियों में शांत रहना कितना महत्वपूर्ण हो सकता है.