Begin typing your search...

केदारनाथ धाम में कपल का खुलेआम रोमांस, भीड़ के बीच एक-दूसरे को किया 'Kiss' | VIDEO

Kedarnath Couple Video: केदारनाथ धाम से एक प्रेमी जोड़े का एक-दूसरे को लिप-लॉक करते वीडियो सामने आया है. खुलेआम अश्लीलता फैलाते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया लोगों ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है. भीड़ के बीच कपल की शर्मनाक हरकत देखने को मिली है. अब लोगों ने प्रशासन ने कार्रवाई की मांग की है.

केदारनाथ धाम में कपल का खुलेआम रोमांस, भीड़ के बीच एक-दूसरे को किया Kiss | VIDEO
X
( Image Source:  @Devbhoomidialo )

Kedarnath Couple Video: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को शुरू हुए कई दिन हो गए हैं. देश भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं. यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में भक्तों का भारी सैलाब देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यात्रियों के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. वहीं केदारनाथ धाम को खुले 18 दिन हो गए और श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है.

केदारनाथ धाम में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इस साल मोबाइल फोन और कैमरे पर बैन है. इस बीच एक कपल का किस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग भड़क गए हैं. तीर्थ स्थल को हनीमून स्पॉट समझकर जाने वाले कपल की निंदा की जा रही है. भीड़ के बीच कपल की शर्मनाक हरकत देखने को मिली है.

किस करते वीडियो वायरल

केदारनाथ धाम से एक प्रेमी जोड़े का एक-दूसरे को लिप-लॉक करते वीडियो सामने आया है. खुलेआम अश्लीलता फैलाते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया लोगों ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है. कपल के व्यवहार से धार्मिक स्थलों की गरिमा और माहौल को खराब करना बताया गया. यूजर्स का कहना है कि इस तरह की हरकत से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

कपल के किसिंग वीडियो पर लोगों ने रिएक्श दिया है. एक यूजर ने लिखा, केदारनाथ कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, ये हमारी आस्था का केंद्र है. दूसरे ने लिखा, बाबा केदारनाथ जी पर्यटकों सद्बुद्धि दे. तीसरे ने कहा, ये पर्यटक हैं जी.

केदारनाथ में बढ़ रही भीड़

केदारनाथ धाम में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है. बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. लोगों को मौसम संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, उसके बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही है. रोजाना करीब 20-25 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. धाम में रोज बारिश हो रही है, जिससे मौसम खराब होता जा रहा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी पहुंच रहे हैं. खराब मौसम की वजह से कई बार बुकिंग रद्द हो जाती है. अब टिकट कैंसिल होने पर 75 फीसदी और किराया वापस किया जाएगा. अगर यात्रा के लिए 24 घंटे से कम समय बचा है और श्रद्धालु हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करते हैं तो उनको कोई किराया वापस नहीं दिया जाएगा.

Viral Videoउत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख