Begin typing your search...

सिर्फ मिट्टी सूघंकर की करोड़ों की ठगी, देहरादून पुलिस ने बाबा अमरीक को किया हिमाचल से गिरफ्तार

रोजाना ठगी के मामले सुनने को मिलते हैं. ऐसे में बाबा अमरीक को कई राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी. बाबा अमरीक पर जमीन खरीदने के मामले में मुकदमे दर्ज हैं. देहरादून पुलिस ने बाबा अमरीक को पांटवा साहिब से गिरफ्तार कर लिया है.

सिर्फ मिट्टी सूघंकर की करोड़ों की ठगी, देहरादून पुलिस ने बाबा अमरीक को किया हिमाचल से गिरफ्तार
X
credit- etv bharat
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 22 Sept 2024 4:10 PM IST

उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तराखंड की पुलिस अमरीक उर्फ मकलीत को देहरादून पुलिस ने हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अमरीक, बाबा अमरीक गिरोह के सरगना है. इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. एएसपी अजय सिंह ने बताया कि वादी गोविंद पुंडीर ने 21 मार्च 2024 को राजपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.

वहीं, पुलिस 14 जुलाई को इस गैंग के अन्य 4 सदस्यों को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार करने में कामयाब रही. इन चार सदस्यों में मोहम्मद अदनान, अमजद अली, शरद गर्ग, साहिल और रणवीर शामिल है, लेकिन इस गैंग का सरगना अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा था, जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट से नॉन बेलेबल वांरट लिए थे.

इस बीच ऑपरेशन जारी था और पुलिस की मेहनत आखिरकार काम आई. वहीं, शुक्रवार को बाबा अमरीक उर्फ मलकीत को पांवटा साहिब हिमाचल में धर लिया. अब पुलिस बाबा अमरीक को राजपुर थाने लेकर आई है.

मिट्टी सूंघकर करता था ठगी

पुलिस पूछताछ में अमीरक ने बताया कि वह लोगों को जमीन दिलवाने के बदले में पैसों की धोखाधड़ी करते थे. वह जमीन की मिट्टी को सूंघकर देखता था, ताकि बता सके कि मिट्टी कैसी है. खरीदारों से जमीने के बदले पैसे लेने के बाद यह गैंग बार-बार रजिस्ट्री करने के लिए बार-बार बहाने बनाता है और बाद में सभी गैंग के लोग वहां से फरार हो जाते हैं. इस गैंग पर अलग-अलग राज्यों में मुकदमे दायर हैं. इस गैंग ने लोगों अलग-अलग राज्यों के लोगों से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की है. इस गैंग ने करीब पांच राज्यों के लोगों से ठगी की है. इस गैंग के लोग करोड़ो रुपये की ठगी कर चुके हैं.

18 मुकदमे दर्ज हैं

बाबा अमरीक पर 18 मुकदमे दर्ज हैं. यह मुकदमे अलग-अलग राज्यों के लोगों ने किए हैं. इन राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल शामिल है. इस गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए चार लोगों की टीम बनाई गई थी, जिसमें थाना प्रभारी राजपुर पीडी भट्ट, नीरज कुमार, सतेंद्र पवार और प्रवेश रावत शामिल हैं.

अगला लेख