Begin typing your search...

नशे में टल्ली युवकों ने नदी में उतारी गाड़ी, पानी के बहाव में बहती थार का VIDEO VIRAL, बाल-बाल बची जान

Dehadun Viral Video: देहरादून में मालदेवता में से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर कुछ युवक शराब के नशे में अपनी थार को नदी में लेकर उतर गए, इसके बाद गाड़ी पानी के बहाव के साथ बहने लगी. बड़ी मुश्किल से युवक अपनी जान बचा पाए.

नशे में टल्ली युवकों ने नदी में उतारी गाड़ी, पानी के बहाव में बहती थार का VIDEO VIRAL, बाल-बाल बची जान
X
( Image Source:  @danishrmr )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 11 July 2025 12:10 PM

Dehadun Viral Video: उत्तराखंड में मानसून के आने के बाद से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार गरज के साथ बारिश हो रही है, जिससे कई नदियां उफान पर हैं. बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो सामने आए हैं.

देहरादून में बारिश के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीच नदी में लाल रंग की थार फंसी नजर आ रही है. यह वीडियो सॉन्ग नदी का बताया जा रहा है. नशे में धुत होकर कुछ युवक अपनी थार में उतर गए और गाड़ी वहीं फंसी रह गई.

नदी में डूबी थार

छु्ट्टियां मानने आए कुछ लड़के नशे में थे और मस्ती करते हुए थार को नदी के बीच में ले गए, जिसके बाद थार पानी के तेज बहाव में बह गई. घटना मालदेवता इलाके की है, जो कि देहरादून से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली के लिए जानी जाती है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सब कुछ जानते हुए भी पिकनिक पर आए युवकों ने गाड़ी नदी में उतार दी. स्थानीय लोगों ने इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया और इंटरनेट पर डाल दिया.

मुश्किल से बची जान

जानकारी के अनुसार, जैसे ही युवक थार लेकर नदी में उतरे ही थे कि गाड़ी पानी के बहाव में बहने लगी. कार सवार सभी डर गए. बड़ी मुश्किल से सभी गाड़ी से बाहर सुरक्षित निकलने में कामयाब हुए, लेकिन थार बह गई. ऐसे ही कई वीडियो उत्तराखंड से सामने आ रहे हैं.

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर आसमान से बरस रही है. नदियां उफान पर हैं और लैंडस्लाइड की घटनाएं रोज घट रही हैं. सड़कों पर पहाड़ का मलबा आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

11 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुमाऊं क्षेत्र पिथौरागढ़ और चंपावत में झमाझम बारिश का अनुमान है. टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में भी बारिश का कहर देखने को मिलेगा.

उत्तराखंड न्‍यूजViral Video
अगला लेख