Begin typing your search...

गिरफ्तारी से बचने के लिए कंटेनर चालक नंबर प्लेट लेकर हुआ था फरार, 6 मौतों का बना था कारण

देहरादून में 11 नवंबर को एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें इनोवा- कंटेनर में टक्कर हुई थी और 6 लोगों की मौत हो गई थी और एक बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की और अंततः आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी जो हादसे को देख घबरा कर मौके से फरार हो गया था को 10 दिन बाद पुलिस ने ढूंढ लिया.

गिरफ्तारी से बचने के लिए कंटेनर चालक नंबर प्लेट लेकर हुआ था फरार, 6 मौतों का बना था कारण
X
( Image Source:  Social Media: X- Uttarakhand Wala @UttarakhandGo )

देहरादून, उत्तराखंड - 11 नवंबर की रात ओएनजीसी चौक पर हुए एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 6 दोस्तों की जान चली गई थी, वहीं एक अन्य बहुत ज्यादा घायल हो गया था. इस हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग गया था, लेकिन अब पुलिस ने 10 दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर शवों के टुकड़े पड़े थे, जिसे देखकर चालक घबरा गया और घटना के बाद वह अपने आप को बचाने के लिए कंटेनर की नंबर प्लेट भी उखाड़ ले गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की और अंततः आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई.

यह हादसा 11 नवंबर की रात लगभग 2 बजे ओएनजीसी चौक पर हुआ, जहां एक इनोवा कार और एक कंटेनर के बीच टक्कर हुई. इस दुर्घटना में इनोवा में सवार 6 दोस्तों की मौत हो गई और एक युवक सिद्धेश घायल हो गया वो अस्पताल में भर्ती है. हादसे के बाद कंटेनर चालक, रामकुमार, मौके से भाग गया. उसकी पहचान छुपाने के लिए उसने न केवल घटनास्थल से भागते समय नंबर प्लेट उखाड़ ली, बल्कि उसने पुलिस से बचने के लिए अन्य किसी भी संदिग्ध कार्रवाई से भी खुद को दूर रखा.

चालक की गिरफ्तारी और घटना की जांच

पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद रामकुमार को पकड़ लिया. एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने बताया कि रामकुमार को बिना सूचना दिए घटनास्थल से फरार हो गया था. वह पहचान छुपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट उखाड़ कर सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जांच में यह भी पता चला कि कंटेनर पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी. यह कंटेनर ट्रांसपोर्ट नगर से कौलागढ़ में हो रहे ड्रिलिंग कार्य के लिए जा रहा था. कंटेनर गुरुग्राम स्थित वीआरसी लॉजिस्टिक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था. हालांकि, कंपनी ने इसे 2015 में सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेच दिया था. नरेश गौतम ने कंटेनर को अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं किया था और आगे इसे मेरठ निवासी अभिषेक चौधरी को किराए पर दे दिया था.

अभिषेक ने इस कंटेनर और मशीन को देहरादून भेजा था, जहां कंटेनर को ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा किया गया था. हादसे के दिन रामकुमार कंटेनर लेकर कौलागढ़ जा रहा था, तभी ओएनजीसी चौक पर यह दुर्घटना हुई.

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद पाया कि आरोपी ने सबूत छुपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट उखाड़ी थी. अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई करेगी. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अगला लेख