लैंड-जिहाद से थूक-जिहाद तक सबक सिखाया, बाबरी मस्जिद वाले हुमायूं कबीर पर भड़के धामी, चुनौती देते हुए कहा- उत्तराखंड में करके दिखाओ
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बयान ने देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. कबीर ने दावा किया कि यूपी में ढही बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद फिर बनाई जाएगी. उनके इस बयान के बाद देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस बयान पर कड़ा हमला बोला और इसे "अराजकता व वोट बैंक की राजनीति" करार दिया.
पश्चिम बंगाल के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा ‘बंगाल बाबरी मस्जिद’ बनवाने वाले बयान ने देशभर की राजनीति में आग लगा दी है. इस विवाद पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खुलकर सामने आ गए हैं. धामी ने कबीर के बयान को न सिर्फ अराजकता और वोट बैंक की राजनीति बताया, बल्कि इसे समाज में जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करार दिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
धामी के मुताबिक, देश की जनता अब ऐसे बयानों और उकसावे वाली राजनीति को अच्छी तरह पहचान चुकी है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उत्तराखंड में नहीं हो सकता है, क्योंकि हम जिहाद फैलाने वालों को सबक सिखा चुके हैं.
बंगाल से उठी चिंगारी, देशभर में मचा बवाल
टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के उस बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को दोबारा उसी अंदाज़ में खड़ा किया जाएगा. यह टिप्पणी सामने आते ही मानो चिंगारी पर घी पड़ गया. हर तरफ बहस शुरू हो गई, नेताओं की प्रतिक्रियाएं बरसने लगीं और माहौल और भी गर्म हो गया.
सीएम धामी का पलटवार
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुमायूं कबीर की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. धामी ने साफ शब्दों में कहा कि 'यह सिर्फ उपद्रव फैलाने, तुष्टीकरण को हवा देने और वोटों का समीकरण साधने वाली राजनीति' है. उनका कहना था कि जो लोग बरसों से इसी तरह की राजनीति को पोषित करते रहे हैं, अब दोबारा उसी रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.
अफवाहों को सिरे से खारिज करती है जनता
सीएम धामी के मुताबिक, देश की जनता अब पहले जैसी नहीं रही. वह सच और दिखावे में फर्क साफ-साफ पहचानने लगी है. उन्होंने हाल के चुनाव परिणामों की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग अब खोखले वादों और फैलाई गई अफवाहों को सिरे से खारिज कर रहे हैं और उन नेताओं के साथ खड़े हो रहे हैं जो वास्तव में काम करते हैं.
“उत्तराखंड में ऐसा कोई नहीं करेगा… यह देवभूमि है”
सीएम धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड शांत प्रदेश है, जहां लोग प्रेम और सद्भाव से रहते हैं. यहां किसी तरह का उन्माद या कट्टरता जगह नहीं पा सकती. उन्होंने राज्य में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद पर कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि “हमने साफ संदेश दिया है कि अब किसी तरह का जिहाद यहां नहीं चलने वाला.”





