मंगेतर के साथ लैंसडाउन में पार्टी कर रही थी युवती, बाथरूम में पीछा कर देवर ने किया रेप
वारदात के बाद आरोपी युवक, जो कि 24 साल का छात्र है, मौके से रिसॉर्ट से भाग निकला और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. लैंसडाउन थाने के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी की लोकेशन का पता लगाने के लिए मोबाइल टावर डंप और रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

उत्तराखंड के लैंसडाउन क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक 22 साल की युवती के साथ उसके मंगेतर के चचेरे भाई ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह घटना शनिवार शाम को घटी, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को कुछ दिन बाद तब मिली जब पीड़िता ने 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर घटना की शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया और साथ ही उसका विस्तृत बयान दर्ज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और वह अपने मंगेतर, मंगेतर के मामा, एक चचेरे भाई और आरोपी समेत परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ लैंसडाउन घूमने आई थी.
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात को सभी लोग जयहरीखाल के पास रिसॉर्ट में ठहरे थे और वहां जश्न मना रहे थे. इसी दौरान पीड़िता का मंगेतर, मामा और दूसरा चचेरा भाई रात का खाना लेने के लिए बाहर चले गए. कमरे में पीड़िता और आरोपी अकेले रह गए. पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि रात करीब 8:30 बजे वह वाशरूम गई थी. तभी आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इस घटना से स्तब्ध युवती ने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन कुछ दिन बाद हिम्मत जुटाकर हेल्पलाइन पर कॉल की.
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
वारदात के बाद आरोपी युवक, जो कि 24 साल का छात्र है, मौके से रिसॉर्ट से भाग निकला और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. लैंसडाउन थाने के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी की लोकेशन का पता लगाने के लिए मोबाइल टावर डंप और रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को लैंसडाउन थाने में बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा, 'आरोपी फरार है उसे पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है. पीड़िता के मंगेतर और परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है.'
फोरेंसिक टीम और सबूत
जांच को मजबूत करने के लिए श्रीनगर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने होटल के कमरे और आस-पास से सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने बताया कि हालांकि यह अपराध एक राजस्व क्षेत्र में हुआ है, लेकिन मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए लैंसडाउन पुलिस ने खुद मामले की कमान संभाल ली है. साथ ही स्थानीय पटवारी और तहसीलदार को भी इसकी सूचना दी गई है.