Begin typing your search...

उत्तराखंड के ये 2 हिल स्टेशन दूसरे राज्यों से हैं खूबसूरत, विदेशी टूरिस्ट लेते हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड' का मजा

उत्तराखंड के कानाताल और औली हिल स्टेशन प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हैं. कानाताल हरियाली और शांति से भरपूर है, जबकि औली को "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है. यहां टूरिस्ट स्कीइंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग और केबल कार की सवारी का आनंद ले सकते हैं. सर्दियों में बर्फबारी इन स्थानों को स्वर्ग जैसा बना देती है.

उत्तराखंड के ये 2 हिल स्टेशन दूसरे राज्यों से हैं खूबसूरत, विदेशी टूरिस्ट लेते हैं मिनी स्विट्जरलैंड का मजा
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 4 Feb 2025 7:40 PM

उत्तराखंड के हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों की पहली पसंद बनी हुई है. यहां की शांत और मनोरम वादियां लोगों को आकर्षित करती हैं, जहां वे प्रकृति के बीच कुछ सुकून भरे दिन बिता सकते हैं. हिल स्टेशन शहरों के शोरगुल से दूर मानसिक शांति प्रदान करते हैं और अंदर से नई ऊर्जा से भर देते हैं.

चाहे गर्मी हो या सर्दी, टूरिस्ट इन स्थानों की यात्रा कभी नहीं छोड़ते. उत्तराखंड के हिल स्टेशन न केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि ट्रैकिंग, कैंपिंग और नेचर वॉक जैसी रोमांचक गतिविधियों के लिए भी मशहूर हैं. खास बात यह है कि कुछ हिल स्टेशन शिमला और मनाली से भी अधिक खूबसूरत हैं, जहां न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में घूमने आते हैं.

कानाताल में है नेचुरल ब्यूटी

उत्तराखंड में स्थित कानाताल और औली दो ऐसे हिल स्टेशन हैं जो अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए जाने जाते हैं. कानाताल एक छोटा-सा सुरम्य गांव है, जो देहरादून से 78 किमी, मसूरी से 38 किमी और चंबा से 12 किमी की दूरी पर स्थित है. यह स्थान चंबा-मसूरी रोड पर स्थित है और दिल्ली से लगभग 300 किमी दूर है. चारों ओर से हरियाली और घने जंगलों से घिरे इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेती है. कानाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है और समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड

औली, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. यह समुद्र तल से 9,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और बद्रीनाथ जाने के मार्ग में पड़ता है. औली की खासियत यहां की एशिया की सबसे लंबी केबल कार है, जिससे पर्यटक चारों ओर फैली बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. सर्दियों में यहां का वातावरण और भी रोमांचक हो जाता है, जब यह स्थान बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है.

टूरिस्ट औली में स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. यहां की ढलानें स्कीइंग के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती हैं, इसलिए यह स्थान स्की प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इसके अलावा, टूरिस्ट यहां कैंपिंग और बोनफायर का भी मजा ले सकते हैं, जो औली की यात्रा को और भी यादगार बना देता है.

एडवेंचर के लिए लिस्ट में करें शामिल

औली और कानाताल दोनों ही हिल स्टेशन उन लोगों के लिए बेहतरीन जगह हैं, जो भीड़-भाड़ से दूर एक शांतिपूर्ण वातावरण में प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं. यहां बर्फ से ढकी चोटियां, सुंदर घाटियां, घने जंगल और ताजगी से भरपूर हवा हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. अगर आप भी प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं और एडवेंचर का रोमांच महसूस करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन आपकी यात्रा की सूची में जरूर शामिल होने चाहिए.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख