Begin typing your search...

हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें मुस्लिम मर्द, योगी के मंत्री बोले- होली पर गड़बड़ी करने वालों के पास केवल 3 ऑप्‍शन

उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने होली और मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग रंग से बचना चाहते हैं, वे तिरपाल का हिजाब पहन लें. साथ ही, एएमयू में राम मंदिर बनाने की मांग उठाई. उनके बयान पर विवाद बढ़ गया है.

हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़कर निकलें मुस्लिम मर्द, योगी के मंत्री बोले- होली पर गड़बड़ी करने वालों के पास केवल 3 ऑप्‍शन
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 March 2025 12:57 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के पहनावे का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग होली के रंग से बचना चाहते हैं, वे तिरपाल का हिजाब पहन लें. उन्होंने यह भी कहा कि होली के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों के लिए सिर्फ तीन ही विकल्प हैं- या तो वे जेल जाएंगे, प्रदेश छोड़ देंगे या फिर यमराज के पास जाने के लिए तैयार रहें.

उन्होंने जुमे की नमाज और होली के टकराव पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि साल में 52 बार जुमे आते हैं, लेकिन होली साल में केवल एक दिन होती है, इसलिए नमाज को एक दिन के लिए टाला जा सकता है. साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि अगर कोई नमाज अदा करना चाहता है तो वह तिरपाल ओढ़कर रंगों से बच सकता है. उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि इससे धार्मिक भावना आहत होने की संभावना जताई जा रही है.

AMU में बने राम मंदिर

इसके अलावा, रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो वह खुद मंदिर की पहली ईंट रखेंगे. उनका कहना है कि बहुसंख्यक समुदाय का सम्मान किया जाना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूरी आस्था और समर्पण देने को तैयार हैं. उनके इस बयान पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

संभल सीओ ने दिया था बयान

इससे पहले संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि रंग से दिक्कत हो तो घर में नमाज पढ़ी जाए. अनुज चौधरी के बयान की पहले ही आलोचना हो चुकी थी, लेकिन अब होली और धार्मिक आस्थाओं को लेकर नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला तेज होता जा रहा है.

रंग या अबीर लगने पर न करें विवाद: बीजेपी विधायक

बिहार में भी इसी तरह की बयानबाजी देखने को मिली जब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के बाहर प्रेस से बात करते हुए कहा कि होली के दिन रंग, अबीर और गुलाल उड़ाया जाता है. चूंकि इस बार यह शुक्रवार को पड़ रही है, इसलिए मुस्लिम समुदाय को अपने धार्मिक अनुष्ठान घर पर ही करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर रंग या अबीर लग जाए तो इसे विवाद का कारण न बनाएं. ऐसे बयान धार्मिक सौहार्द्र के माहौल को प्रभावित कर सकते हैं और इसे लेकर राजनीतिक बहस और विरोध भी तेज होने की संभावना है.

UP NEWS
अगला लेख