Begin typing your search...

फिजिकल रिलेशनशिप के लिए ब्लैकमेल से परेशान हुई महिला, बरेली में गला दबाकर शख्स का किया मर्डर

Bareilly News: बरेली की एक महिला ने मुस्लिम व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक इकबाल महिला ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था, जब वह मना करती तो उसके पति को बताने की धमकी देता. महिला ने ब्लैकमेल से परेशान होकर इकबाल को जान से मारने का फैसला लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फिजिकल रिलेशनशिप के लिए ब्लैकमेल से परेशान हुई महिला, बरेली में गला दबाकर शख्स का किया मर्डर
X
( Image Source:  canva )

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला सामना है. यहां पर एक महिला (32) ने इकबाल नाम के व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया कि इकबाल उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि के पास इकबाल को मारने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा था. क्योंकि वह उसे रोज ब्लैकमेल करता था. इकबाल का शव उसके घर के पास मिला था. पुलिस ने अपराध के दो दिन बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.

इकबाल करता था अजीबोगरीब डिमांड

महिला ने पुलिस को बताया कि इकबाल ज़री ज़रदोज़ी कारीगर था जो उसके गांव में घरों में आता-जाता था. इस दौरान दोनों की पहचान हो गई और फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई. एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर आने के लिए कहा. महिला ने कहा है कि इकबाल ने उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. जब उसने उसे चेतावनी दी कि वह अपने पति को बता देगी, तो इकबाल ने उससे कहा कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग है और वह उसके घर को बर्बाद कर देगा.

क्यों किया मर्डर?

पुलिस की जांच में महिला ने कहा, उसने कहा, "मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, इसलिए मैंने यह सब सहन किया. उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया. मैं इससे तंग आ चुकी थी. बुधवार को इकबाल अपनी पत्नी को उसके माता-पिता के घर छोड़ने गया था. जब वह वापस आ रहा था, तो मैंने उससे बात की और कहा कि मैं उससे मिलना चाहती हूं." इकबाल ने महिला को उसके पति को सुलाने के लिए दो गोलियां दीं. " रात करीब 8 बजे मैंने अपने पति को चाय दी. मैंने उनके कप में गोलियां डाल दीं. इसके तुरंत बाद वह अपना फोन देखते हुए सो गए. रात करीब 11.40 बजे मैंने इकबाल से फोन पर बात की और उसने मुझे आने के लिए कहा. उसने कहा कि वह घर पर अकेला है."

रास्ते में बनाया मर्डर का प्लान

महिला ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी थी. पुलिस के बयान के अनुसार, "उसके घर जाते समय, मैंने सोचा कि या तो मैं मर जाऊंगी या उसे मार डालूंगी. हम एक-दूसरे से बात कर रहे थे, तभी वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. महिला ने कहा कि मैंने उसके हाथ अलग किए और उसकी छाती पर बैठ गई. फिर मैंने एक हाथ उसके मुंह पर रखा और दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया. जब मुझे यकीन हो गया कि वह मर चुका है, तो मैंने उसके शव को सीढ़ियों तक घसीटा और घर लौट आई. मैं इकबाल से बहुत परेशान थी. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि मैं अपने परिवार की रक्षा करना चाहती थी."

India News
अगला लेख