BJP के गले की फांस बनेगी निषाद पार्टी? संजय निषाद के दारोगाओं का हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान से गरमाई सियासत | Video
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सुल्तानपुर में पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे यहां तक सात दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर पहुंचे हैं. उनका यह बयान राजनीतिक हलचल मचा रहा है. निषाद समाज के लिए न्याय की मांग करते हुए उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि फर्जी मामलों को हटाया जाए, नहीं तो आंदोलन होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने अपने एक बयान से राजनीतिक हलचल मचा दी है. सुल्तानपुर में जनाधिकार यात्रा के दौरान उन्होंने पुलिस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे यहां तक यूं ही नहीं पहुंचे, बल्कि सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर आगे बढ़े हैं. उनका यह बयान अब विपक्षी दलों और कानूनी विशेषज्ञों के निशाने पर आ गया है.
संजय निषाद ने आरोप लगाया कि पुलिस निषाद समाज के लोगों को फर्जी मामलों में फंसा रही है और प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके समाज के खिलाफ झूठे मुकदमे नहीं हटाए गए तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा और पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि दरोगा ज्यादा ‘ड्रामा’ करेंगे, तो उन्हें जेल भेजा जाएगा और बेल भी नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें :कौन है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान? दिया था भड़काऊ भाषण; पुलिस ने किया गिरफ्तार
कई संगठनों ने की आलोचना
सुल्तानपुर के चांदा इलाके में दिए गए इस बयान ने स्थानीय प्रशासन को भी असमंजस में डाल दिया है. बयान के बाद कई संगठनों ने इसकी आलोचना की, तो वहीं उनके समर्थकों ने इसे समुदाय के हक की लड़ाई बताया. संजय निषाद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार विपक्ष के सवालों का सामना कर रही है.
दलित और निषाद परिवार के बीच हुआ था विवाद
यह विवाद ऐसे समय में बढ़ा है जब हाल ही में सुल्तानपुर में होली के दिन एक दलित और निषाद परिवार के बीच विवाद हुआ था. इस झगड़े के बाद शाहपुर ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. संजय निषाद के बयान के बाद अब प्रशासन की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से और अधिक गर्मा सकता है.